A
Hindi News पैसा ऑटो हीरो मोटोकॉर्प ने प्रीमियम श्रेणी में उतारी तीन नई मोटरसाइकिल, कीमत 94 हजार रुपए से शुरू

हीरो मोटोकॉर्प ने प्रीमियम श्रेणी में उतारी तीन नई मोटरसाइकिल, कीमत 94 हजार रुपए से शुरू

200 सीसी इंजन वाले एक्स पल्स 200टी की कीमत 94 हजार रुपए, एक्स पल्स 200 की कीमत 97 हजार रुपए और एक्सट्रीम 200एस की कीमत 98,500 रुपए है।

hero motocorp- India TV Paisa Image Source : HERO MOTOCORP hero motocorp

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को तीन नई प्रीमियम बाइक बाजार में उतारी जिनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 94 हजार रुपए से शुरू होकर 1.05 लाख रुपए के बीच है।

200 सीसी इंजन वाले एक्स पल्स 200टी की कीमत 94 हजार रुपए, एक्स पल्स 200 की कीमत 97 हजार रुपए और एक्सट्रीम 200एस की कीमत 98,500 रुपए है। एक्स पल्स की फ्यूएल इंजेक्शन वाले संस्करण की कीमत 1.05 लाख रुपए है।

कंपनी ने कहा कि वह प्रीमियम श्रेणी वाली इन बाइक की बुकिंग जल्दी ही शुरू करेगी और अगले कुछ सप्ताह में इनकी खुदरा बिक्री शुरू हो जाने का अनुमान है। अब एक्स श्रेणी में कंपनी के चार बाइक बाजार में हैं। कंपनी ने पिछले साल त्योहारी मौसम में एक्सट्रीम 200आर को उतारा था।

कंपनी के बिक्री प्रमुख संजय भान ने कहा कि हम प्रीमियम श्रेणी में अपनी उपस्थिति क्रमिक तौर पर बढ़ाना चाहते हैं। इस श्रेणी में शीर्ष पर पहुंचना या अगले तीन से चार साल में शीर्ष के करीब पहुंचना रातों रात नहीं हो सकता है, यह दीर्घकालिक योजना है।  

उन्होंने कहा कि प्रीमियम श्रेणी में अग्रणी बनने के लिए कंपनी अधिक मजबूत इंजन के साथ और मॉडल उतारेगी। भान ने कहा कि कंपनी ब्रांड बनाने के लिए निवेश करना जारी रखेगी और इस श्रेणी में 400 से 450 सीसी तक के इंजन के साथ मॉडल पेश करेगी।  

150 सीसी से अधिक के इंजन वाली प्रीमियम श्रेणी का सालाना करीब 30 लाख इकाई का बाजार है। हीरो मोटोकॉर्प एंट्री लेवल तथा 150 सीसी के कम वाली श्रेणी में घरेलू बाजार में शीर्ष स्थान पर है लेकिन 150 सीसी से अधिक वाली श्रेणी में अभी कंपनी की उल्लेखनीय स्थिति नहीं है।

Latest Business News