नई दिल्ली। हीरो ने गुपचुप तरीके से करिश्मा जेडएमआर को भारत में रिलॉन्च कर दिया है। 2018 हीरो करिश्मा जेडएमआर दो वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं- स्टैंडर्ड और डुअल टोन। इनकी कीमत दिल्ली में क्रमश: 1.08 लाख रुपए और 1.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। डीलरों ने भी 2018 करिश्मा जेडएमआर की बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, करिश्मा का ये नया मॉडल अभी तक किसी डीलर के यहां डिसप्ले के लिए नहीं पहुंचा है।
निर्माता की तरफ से हीरो करिश्मा जेडएमआर की रिलॉन्चिंग एक आश्चर्यजनक कदम है। प्रतिस्पर्धा के इस नए दौर में न केवल इस मोटरसाइकिल की मांग कम है बल्कि हीरो भी इससे आगे बढ़ते हुए एक्सट्रीम 200आर और आने वाली बाइक हीरो एक्सपल्स की तरफ बढ़ रही है।
नई हीरो करिश्मा जेडएमआर 2018 मॉडल में किसी तरह का कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है। यह बिल्कुल वैस ही है जैसा ऑटो एक्सपो 2018 में नजर आया था। इस बाइक का इंजन भी 233सीसी का ही है। हीरो के अनुसार, इस बाइक की टॉप स्पीड 129 किमी प्रति घंटे है।
Latest Business News