A
Hindi News पैसा ऑटो हीरो ने एक बार फिर बाजार में उतारी करिज्मा जेडएमआर, कीमत 1.08 लाख से शुरू

हीरो ने एक बार फिर बाजार में उतारी करिज्मा जेडएमआर, कीमत 1.08 लाख से शुरू

हीरो मोटोकॉर्प ने करीब डेढ़ साल बाद अपनी सबसे दमदार बाइक करिज्‍मा जेडएमआर को फिर बाजार में पेश कर दिया है।

<p>Hero</p>- India TV Paisa Hero

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी टूव्‍हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने करीब डेढ़ साल बाद अपनी सबसे दमदार बाइक करिज्‍मा जेडएमआर को फिर बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे 2018 करिज्‍मा जेडएमआर के नाम से पेश किया है। 2018 करिज़्मा जेडएमआर को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में उतारा है।

इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1.08 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसका डुअल-टोन वेरिएंट 1.10 लाख रुपए में मिलेगा। कंपनी ने बीएस4 मानक लागू होने की वजह से इसे बाजार से हटा दिया था। कंपनी ने इस बाइक को 2003 में लॉन्‍च किया था, वहीं आखिरी बार यह बाइक 2014 में अपडेट की गई थी।

स्‍पेसि‍फिकेशंस की बात करें तो 2018 मॉडल की हीरो करिज़्मा ZMR में पुरानी बाइक के मुकाबले कोई भी कॉस्मैटिक बदलाव नहीं किया गया है। यहां तक कि ऑटो एक्सपो 2018 में भी कंपनी ने यही बाइक शोकेस की थी। कंपनी ने अपडेटेड करिज़्मा में 223 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया है जो बीएस-4 नॉर्म्स पर खरा उतरता है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 20 बीएचपी पावर और 6500 आरपीएम पर 19.7 न्‍यूटन मीटर पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 129 किमी/घंटा है। 

Latest Business News