A
Hindi News पैसा ऑटो Hero MotoCorp को हुआ चौथी तिमाही में 613 करोड़ रुपए का लाभ, बेचे 13.23 लाख वाहन

Hero MotoCorp को हुआ चौथी तिमाही में 613 करोड़ रुपए का लाभ, बेचे 13.23 लाख वाहन

पूरे वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 3,641.12 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में यह 3,451.37 करोड़ रुपए था।

Hero MotoCorp net profit dips in Q4- India TV Paisa Image Source : GOOGLE Hero MotoCorp net profit dips in Q4

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 613.81 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में हुए 776.23 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ के मुकाबले 26.46 प्रतिशत कम है।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक समीक्षावधि में कंपनी की परिचालन आय 6,333.89 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में यह 8,120.73 करोड़ रुपए थी। इस दौरान कंपनी ने कुल 13.23 लाख वाहनों की बिक्री की।

पूरे वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 3,641.12 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में यह 3,451.37 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी की परिचालन से आय 29,255.32 करोड़ रुपए रही, जो 2018-19 में 33,972.23 करोड़ रुपए थी। पूरे साल में कंपनी ने 63.98 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री की।

इस बारे में कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर 2019-20 वाहन उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। बावजूद इसके हीरो मोटोकॉर्प ने अच्छा प्रदर्शन किया। कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी निरंजन गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने लॉकडाउन के बाद तेजी से उबरना शुरू कर दिया है। कंपनी लागत बचाने के लिए सभी अनिवार्य कदम उठा रही है।

Latest Business News