नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 53,300 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। हीरो स्पलेंडर को लॉन्च करते वक्त कंपनी के सीईओ पवन मुंजाल ने बताया कि ये कंपनी की पहली बाइक है जिसे पूरी तरह से इन-हाउस डेवलप किया गया है। इसे जयपुर स्थित हीरो के सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी(सीआईटी) में तैयार किया गया है।
पर्फोर्मेंस के साथ कीमत में भी बेमिसाल, ये हैं भारतीय सड़कों पर सबसे सस्ती बाइक्स
ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc की तेजतर्रार 5 बाइक
150 cc bikes
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये हैं इस बाइक की खासियतें
हीरो की यह नई बाइक कंपनी की पहले से ही बाजार में मौजूद हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट का एडवांस वर्जन है। कंपनी का दावा है कि स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 मौजूदा मॉडल से 6 फीसदी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और 9 फीसदी ज्यादा पावरफुल है। हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 में 110 सीसी इंजन लगा है। इस इंजन को हीरो के i3S टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इस बाइक का डिजाइन मौजूदा मॉडल से बहुत अलग नहीं है। बाइक का इंजन 8.9 बीएचपी का पावर और 9Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन में 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बाइक की माइलेज 75 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर की होगी।
ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc की तेजतर्रार 5 बाइक
कैसे काम करती है i3S टेक्नोलॉजी
इस टेक्नोलॉजी के बारे में बताते हुई कंपनी के अधिकारी ने बताया कि i3S एक एडवांस टेक्नोलॉजी है। जिसकी मदद से बाइक 10 सेकेंड तक न्यूट्रल रहने पर खुद-ब-खुद बंद हो जाती है। दोबारा इंजन स्टार्ट करने के लिए राइडर को सिर्फ क्लच दबाना होगा। क्लच दबाते ही बाइक दोबारा स्टार्ट हो जाती है। बाइक नए कलर स्कीम और ऑप्शनल डिस्क ब्रेक अपफ्रंट के साथ उपलब्ध है।
Latest Business News