दिवाली पर लॉन्च होंगी ये 5 नई Bikes, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
दिवाली पर हीरो अपनी 3 और बजाज 2 नई Bikes के साथ मार्केट में धूम मचाने की तैयारी कर रही है। यह सभी 50 हजार से 1 लाख रुपए तक की कीमत में लॉन्च हो सकती है।
नई दिल्ली। अक्टूबर महीने की एक तारीख से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन के लिए सभी कंपनियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। माना जा रहा है कि हीरो अपनी तीन और बजाज दो नई Bikes के साथ मार्केट में धूम मचाने की तैयारी कर रही है। यह सभी बाइक 50 हजार से 1 लाख रुपए तक की कीमत में लॉन्च हो सकती है।
सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सिआम) के डीजी विष्णु ने कहा था कि अच्छे मानसून के बाद रूरल मार्केट में मोटरसाइकिल सेगमेंट की डिमांड दोबारा आने लगी है। इसका फायदा उठाने के लिए कंपनियां फेस्टिव सीजन में मार्केट में नए मॉडल्स को पेश कर सकती हैं।
ये भी पढ़े: ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद 125 सीसी इंजन वाले खूबसूरत Scooters
तस्वीरों में देखिए 10 लाख रुपए की कीमत वाले स्कूटर्स
Vespa
1.न्यू हीरो सुपर स्पलेंडर आईस्मार्ट
- इस साल हीरो मोटोकॉर्प सुपर स्पलेंडर का नया वर्जन भी लॉन्च कर सकता है। नया वर्जन मौजूद 100 सीसी वाले मॉडल से ज्यादा पावरफुल होगा।
- अनुमानित कीमत : 59 हजार रुपए तक
- इंजन : 125 सीसी
- पावर : 9 बीएचपी
- टॉर्क : 10.35 एनएम
ये भी पढ़े: SUZUKI ने लॉन्च किए जिक्सर बाइक के स्पेशल एडिशन
2.बजाज वी20
- मार्केट में वी15 के अच्छे परफॉर्मेंस के बाद बजाज वी20 को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।
- अनुमानित कीमत : 85 हजार रुपए
- इंजन : 200 सीसी
3.हीरो एक्सट्रीम 200एस
- हीरो मोटोकॉर्प अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्सबाइक का नया वर्जन लॉन्च कर सकती है। एक्सट्रीम 200एस में मोनोशॉक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट और ज्यादा हैवी बॉडी हो सकती है।
- अनुमानित कीमत : 95 हजार रुपए
4.हीरो पैशन प्रो
- i3S टेक्नोलॉजी के साथ हो सकती है लॉन्च
- कंपनी दिवाली के दौरान i3S टेक्नोलॉजी के साथ हीरो पैशन प्रो को भी लॉन्च कर सकती है। इस टेक्नोलॉजी से बाइक का इंजन न्यूट्रल में होने अपने आप बंद हो जाएगा।
- अनुमानित कीमत : 55 हजार से 60 हजार रुपए
- इंजन : 97.20 सीसी
- पावर : 8.20 बीएचपी
- टॉर्क : 8.05 एनएम
5.न्यू हीरो एचिवर 150
- हीरो मोटोकॉर्प ने 2016-17 के दौरान 15 मॉडल्स को लॉन्च करने का टारगेट रखा है।
- इसमें फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी न्यू हीरो एचिवर 150 को लॉन्च कर सकती है। न्यू हीरो एचिवर 150 में नई बॉडी ग्राफिक्स के साथ ज्यादा फीचर्स हो सकते हैं।
- अनुमानित कीमत : 65 हजार रुपए से 70 हजार रुपए
- इंजन : 149 सीसी
- पावर : 13.4 बीएचपी
- टॉर्क : 12.8 एनएम