A
Hindi News पैसा ऑटो भारतीय बाजार में एंट्री को तैयार Tata Hexa, देखने में जितनी दमदार फीचर उतने ही शानदार

भारतीय बाजार में एंट्री को तैयार Tata Hexa, देखने में जितनी दमदार फीचर उतने ही शानदार

लंबे इंतजार के बाद नई MPV Tata Hexa को लॉन्‍चिंग की तैयारी में है। देखने में यह जितनी आक्रामक और दमदार है, फीचर्स में भी उतनी ही शानदार और हाईटेक है।

Launching Soon: भारतीय बाजार में एंट्री को तैयार Tata Hexa, देखने में जितनी दमदार फीचर उतने ही शानदार- India TV Paisa Launching Soon: भारतीय बाजार में एंट्री को तैयार Tata Hexa, देखने में जितनी दमदार फीचर उतने ही शानदार

नई दिल्‍ली। लंबे इंतजार के बाद Tata Motors नई MPV Hexa को लॉन्‍चिंग की तैयारी में है। यह इस साल Tiago के बाद लॉन्‍च होने वाली कंपनी की पहली कार है। आरिया की जगह लेने वाली इस क्रॉसओवर एमपीवी Tata Hexa का अंदाज़ एकदम जुदा है। देखने में यह जितनी आक्रामक और दमदार है, फीचर्स के मामले में भी उतनी ही शानदार और हाईटेक है।

cardekho.com के साथ इंडियाटीवी पैसा की टीम इस क्रॉसओवर एसयूवी Tata Hexa की खासियत लेकर आई है, जिसकी मदद से आपको अपनी नई कार का फैसला लेने में आसानी होगी।

तस्‍वीरों में देखिए कैसी है Tata Hexa

Tata Hexa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

एक्सटीरियर

  • देखने में Tata Hexa काफी दमदार नज़र आती है। आगे से यह एसयूवी जैसी दिखती है, साइड से इस में एमपीवी की झलक मिलती है।
  • आगे स्वैप्ट-बेक प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, क्रोम लाइन वाली चौड़ी ग्रिल लगी है। । इसमें टू-टोन बम्पर दिया गया है।
  • इसके फॉग लैंप्स के ऊपर की तरफ होरिजोंटल एलईडी डीआरएलएस दिए गए हैं।
  • साइड प्रोफाइल में चौड़े व्हील आर्च और 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे एमपीवी से अलग एसयूवी जैसा लुक देते हैं।
  • साइड में रूफ रेल्स दी गई हैं, जो सी-पिलर से पहले समाप्त हो जाती है। विंडो के नीचे भी क्रोम लाइन दी गई है।
  • पीछे की तरफ क्रोम का काफी इस्तेमाल किया गया है। नम्बर प्लेट के ऊपर चौड़ी क्रोम पट्टी दी गई है।
  • बूट गेट पर छोटा स्पॉइलर दिया गया है। पीछे की तरफ ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप लगे हैं, यह इसे स्पोर्टी बनाते हैं।
  • नीचे की तरफ ग्रे कलर की प्लास्टिक क्लेडिंग लगी है, जो ड्यूल टोन कलर वाला लुक लाते हैं।

इंटीरियर

  • Tata Hexa के केबिन को ऑल-ब्लैक कलर थीम में रखा गया है। डैशबोर्ड पर 5 इंच का टचस्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा डिस्प्ले और नेविगेशन की सुविधा मिलेगी।
  • मनोरंजन के लिए10 स्पीकर और 320 वॉट वूफर वाला जेबीएल का म्यूजिक सिस्टम लगा है।
  • स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल स्विच दिए गए हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में टू-पॉड सेटअप और बीच में व्हीकल इंर्फोमेशन स्क्रीन मिलेगी।
  • इसके अलावा इसमें क्रूज़ कंट्रोल और आठ तरीके से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट भी दी गई है।
  • इसके केबिन में दो दिलचस्प फीचर मिलेंगे।
  • इन में पहला है गियर लीवर के सामने लगी नॉब, इस नॉब के जरिये ड्राइवर ऑटो, कंफर्ट, डायनामिक या रफ रोड में से किसी एक मोड को सिलेक्ट कर सकता है।
  • दूसरा दिलचस्प फीचर है, आठ रंग वाली मूड या एंबियंट लाइटिंग और स्मार्टफोन से कंट्रोल होने वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम। स्मार्टफोन से जुड़ने के बाद कार के कई फीचर्स को स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं।

इंजन

  • पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Tata Hexa में 2.2 लीटर का वेरीकोर 400 टर्बो-डीज़ल इंजन मिलेगा।
  • यही इंजन टाटा की सफारी स्ट्रॉम में भी लगा है। इस इंजन की ताकत 156 पीएस और टॉर्क 400 एनएम का है।
  • यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
  • ताकत के यह आंकड़े हैक्सा को सिटी और हाईवे ड्राइविंग दोनों में बेहतर बनाएंगे।
  • ऑटोमैटिक वेरिएंट में दो ड्राइविंग मोड ईको और स्पोर्ट मिलेंगे।
  • वहीं मैनुअल वेरिएंट में चार ‘सुपर ड्राइव मोड’ कंफर्ट, डायनामिक, रफ और ऑटो मिलेंगे।
  • लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा और महिन्द्रा की एक्सयूवी-500 से होगा।
  • इसकी संभावित कीमत 12 से 15 लाख रूपए रहने की संभावना है। इसे जनवरी 2017 में लॉन्च किया जा सकता है।

Latest Business News