A
Hindi News पैसा ऑटो Harley-Davidson ने लॉन्‍च किए नए मॉडल Roadster और Road Glide Special, कीमत 9.7 से 32.81 लाख रुपए

Harley-Davidson ने लॉन्‍च किए नए मॉडल Roadster और Road Glide Special, कीमत 9.7 से 32.81 लाख रुपए

अमेरिका की मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी Harley-Davidson (हार्ले डेविडसन) ने भारत में दो नए मॉडल रोडस्टर और रोड ग्लाइड स्पेशल लॉन्‍च किए हैं।

Harley-Davidson ने लॉन्‍च किए नए मॉडल Roadster और Road Glide Special, कीमत 9.7 से 32.81 लाख रुपए- India TV Paisa Harley-Davidson ने लॉन्‍च किए नए मॉडल Roadster और Road Glide Special, कीमत 9.7 से 32.81 लाख रुपए

नई दिल्‍ली। अमेरिका की मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी Harley-Davidson (हार्ले डेविडसन) ने भारत में दो नए मॉडल रोडस्टर और रोड ग्लाइड स्पेशल लॉन्‍च किए हैं। इनकी दिल्ली के शोरूम में कीमत क्रमश: 9.7 लाख रुपए और 32.81 लाख रुपए है।

  • रोड ग्लाइड स्पेशल के साथ ही कंपनी ने अपने नए मिलवाउकी-एट इंजन को भी बाजार में उतारा है।
  • यह उसके बिग ट्विन का नौंवा संस्करण है, जो कंपनी के 113 साल के इतिहास में कई मोटरसाइकिलों में प्रयोग किया गया है।

कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक विक्रम पाहवा ने कहा कि

यह दोनों नए मॉडल हमारे ग्राहकों को विश्वस्तरीय उत्पाद उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। यह भारत में हमारे ग्राहकों की मांग को पूरा करेंगे। यह नए मॉडल प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में हमारी नेतृत्‍वकारी स्थिति को और मजबूत बनाने में सहयोग करेंगे।

  • इसके अलावा कंपनी ने एबीएस से सुसज्जित स्‍ट्रीट 750 मोटरसाइकिल भी पेश की है, जिसकी दिल्‍ली में एक्‍सशोरूम कीमत 4.91 लाख रुपए है।
  • हार्ले डेविडसन ने कहा है कि 2017 में उसके पास भारत में 13 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्‍ध हैं।
  • रोडस्‍टर को कंपनी के हरियाणा के बावल स्थित प्‍लांट में असेंबल किया जाएगा।
  • कंपनी मिलवाउकी-एट इंजन के दो प्रकार अलग-अलग मॉडल में पेश कर रही है।
  • 1645 सीसी मिलवाउकी-एट इंजन स्‍ट्रीट ग्‍लाइड स्‍पेशल, रोड ग्‍लाइड स्‍पेशल और रोड किंग मॉडल में उपलब्‍ध होगा।
  • 1870 सीसी मिलवाउकी-एट इंजन सीवीओ लिमिटेड मॉडल में उपलब्‍ध होगा।

Latest Business News