नई दिल्ली। अगर आप हार्ले डेविडसन की सुपरबाइक्स चलाने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। कंपनी ने बाइक की कीमतों में भारी कटौती का एलान किया है। अमेरिका की प्रख्यात बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपने दो बाइक माडलों की कीमत 2.5 लाख रुपये तक कम की है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने अपनी फैट ब्वाय बाइक के 2017 एडिशन की कीमत 2,01,010 रुपए घटा दी है। कटौती के बाद इस बाइक की कीमत 14,99,990 रुपए हो गई है।
वहीं दूसरी ओर कंपनी की हेरीटेज साफ्टेल क्लासिक की कीमत में 2,50,010 रुपए की कटौती हुई है। ताजा कटौती के बाद इसकी कीमत 15,99,990 रुपए हो गई है। कंपनी का कहना है कि ये दाम एक सितंबर से प्रभावी हो गए। बाजार के जानकारों के मुताबिक भारत लॉन्चिंग के समय ही इनकी कीमत काफी ओवरप्राइज्ड बताई जा रही थी। जिसके बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। माना जा रहा है कि कीमतों में कटौती के बाद से बाइक की डिमांड में कुछ तेजी जरूर देखी जा सकती है।
फैट ब्वाय के इंजन की बात करें तो इसमें 1690cc का 2 सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। ये 65bhp का पावर और 125Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है। वहीं हेरीटेज सॉफ्टेल क्लासिक 1690cc का 2 सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। ये 65bhp का पावर और 124Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है।
Latest Business News