नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने आज कहा कि उसने अपनी सिटी, बीआर-वी व सीआर-वी मॉडल के दाम 7003 रुपए से 89,069 रुपए तक बढ़ाए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि जीएसटी के तहत 2-7 प्रतिशत के अतिरिक्त क्षतिपूरक उपकर लगाए जाने के मद्देनजर उसने अपने वाहनों के दाम में यह बढ़ोतरी की है, जो 11 सितंबर से प्रभावी हो चुकी है।
इसके तहत होंडा सिटी के विभिन्न संस्करणों की कीमत 7003 रुपए से 18,791 रुपए तक बढ़ी है। एसयूवी बीआर-वी के दाम 12,490 रुपए से 18,242 रुपए तक बढ़े हैं, जबकि एसयूवी सीआर-वी के दाम में 75,304 रुपए से 89,069 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी इनोवा क्रिस्टा व फॉर्च्यूनर के दाम 13,000 रुपए से 1.6 लाख रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की थी।
कंपनी ने इनोवा क्रिस्टा की कीमत 78,000 रुपए, कोरोला एल्टिस की कीमत 72,000 रुपए, एटिओस प्लेटिनम की कीमत 13,000 रुपए और फॉर्च्यूनर की कीमत 1.6 लाख रुपए तक बढ़ाई है।
सरकार द्वारा कारों पर सेस बढ़ाने जाने के बाद मिड-साइज कार पर प्रभावी जीएसटी दर 45 प्रतिशत हो गई है। इससे बड़ी कारों पर यह दर 48 प्रतिशत है। एसयूवी के लिए जीएसटी की नई दर 50 प्रतिशत है। हालांकि छोटी पेट्रोल और डीजल कारों तथा हाइब्रिड कारों पर सेस नहीं बढ़ाया गया है। जीएसटी के तहत कारों को 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब में रखा गया है और इन पर सेस भी लगाया गया है।
Latest Business News