नई दिल्ली। अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स की भारतीय यूनिट शेवरले ने अपनी सेडान क्रूज का रिकॉल किया है। कंपनी ने भारत में बिकीं अपनी 22000 कारों को सही करने के लिए वापस मंगा लिया है। कंपनी के मुताबिक गाड़ियों के इग्नीशन सिस्टम में कमी पाई गई हैं। जिन गाड़ियों में परेशानी आई है वे सभी कारें 2009 से 2011 के बीच मैन्युफक्चर हुई थी। कंपनी ने कहा है कि सभी गाड़ियों की खामियां फ्री में सही की जाएंगी। इसके लिए ग्राहकों से किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
Mahindra स्कॉर्पियो और Honda BR-V के बीच है कड़ा मुकाबला, जानिए कौन है बेहतर
कंपनी ने अपने ग्राहकों को जानकारी देते हुए कहा है कि इसके लिए ग्राहकों को अपनी कार को नजदीकी सर्विस सेंटर पर लाना होगा। पहले से सूचना देने पर जल्द से जल्द इन गाडि़यों को सही किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इग्नीशन सिस्टम की रिपेयरिंग में 1 घंटे से ज्यादा समय नहीं लग रहा है। जरूरत पर इग्नीशन सिस्टम रिप्लेस भी किया जा रहा है।
जनरल मोटर्स एक लाख से ज्यादा शेवरले बीट को करेगी रिकॉल, क्लच पेडल में गड़बड़ी
जनरल मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट मारकस स्टर्नबर्ग का कहना है कि कंपनी की ओर से यह वॉलंटियरी रिकॉल है। हम चाहते हैं कि जो कस्टमर्स हमसे जुड़े हैं, उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो और हमारे साथ उनका अनुभव बेहतर हो। उन्होंने कहा कि कस्टमर्स को हमारे व्हीकल्स की सेफ्टी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, इससे हमारी व्हीकल्स की सेफ्टी पर कोई असर नहीं होगा।
Latest Business News