नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स ने अपनी कॉम्पेक्ट सेडान एसेंशिया को पेश किया। कंपनी के मुताबिक यह कार 2017 में भारतीय सड़कों पर आ जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने शेवरले बीट एक्टिव के कॉन्सेप्ट मॉडल को भी पेश किया। जनरल मोटर्स के मुताबिक ये दोनों कारें बीट के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई हैं।
तस्वीरों में देखिए जनरल मोटर्स की पेश की गई गाड़ियों की पहली झलक
General Motors @ Auto Expo
General Motors @ Auto Expo
General Motors @ Auto Expo
General Motors @ Auto Expo
General Motors @ Auto Expo
General Motors @ Auto Expo
General Motors @ Auto Expo
General Motors @ Auto Expo
General Motors @ Auto Expo
2017 में आएगी शेवरले स्पिन
जनरल मोटर्स ने आज ऑटो एक्सपो में बताया कि कंपनी की नया मल्टी पर्पज व्हीकल 2017 में भारतीय बाजार में आ जाएगा। कंपनी इसे स्पिन नाम से बाजार में उतारेगी। कंपनी के मुताबिक कंपनी की नई कारों में एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और शेवरले की माई लिंक इंफोटेनमेंट को सपोर्ट करने वाली तकनीक दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- #AutoExpo2016: हुंडई ने पेश की ग्लोबल एसयूवी टक्सन, कीमत 17-20 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद
इसुजु ने पेश किया डी-मैक्स वी-क्रॉस
इसुजु मोटर्स ने आज ऑटो एक्सपो में देश के पहले एडवेंचर यूटिलिटी व्हीकल इसुजु डी-मैक्स वी क्रोस को पेश किया। इसुजु मोटर्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं रिप्रजेंटेटिव डायरेक्टर सुसुमू होसोई ने बताया कि डी-मैक्स वी-क्रोस एडवेंचर सेगमेंट की बढ़ती जरूरत को पूरा करेगा। यह वाहन उबड़-खाबड़ सड़कों और ऑफ रोड एडवेंचर के लिए डिजाइन किया गया है। इसुजु डी-मैक्स वी क्रोस 4 डब्ल्यूडी (फोर बाई फोर) को पर्सनल व्हीकल के रूप में भी प्रयोग किया जा सकत है। कॉमर्शियल उद्देश्य से इसुजु डी-मैक्स कई तरह के 4 बाई 4 और 4 बाई 2 विकल्पों में आता है।
Latest Business News