नयी दिल्ली। नई कार खरीदने की तैयारी में हैं तो यह आपके लिए काफी मुफीद वक्त हो सकता है। ऑटो निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया ने जीएसटी के तहत नयी टैक्स दरों का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए 30,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। यह डिस्काउंट कंपनी की तीनों लोकप्रिय कारों कंपैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट, सेडान एस्पायर और हैचबैक फीगो पर मिल रहा है।
इन कंपनियों ने भी घटाए दाम
पिछले हफ्ते जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपनी कारों के दाम 30 जून तक के लिए 10 लाख रुपए तक घटा दिये। कंपनी ए3 सेडान से लेकर ए8 प्रीमियम सेडान कारें बेचती हैं जिनकी कीमतें 30.5 लाख रुपए से लेकर 1.15 करोड़ रुपए तक हैं। एक अन्य जर्मन लक्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने भी कहा कि वह जीएसटी लाभ समेत 12 फीसदी तक लाभ दे रही हैं। यह भी पढ़े: रॉल्स रॉयस को ऐतिहासिक घाटा, कंपनी को 381 अरब रुपए का नुकसान
तस्वीरों में देखिए फोर्ड की नई ईकोस्पोर्ट
Ford EcoSport
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
अन्य लाभ में 7.9 प्रतिशत की घटी ब्याज दर, अतिरिक्त अनुपूरक सेवायें और तीन साल का रखरखाव तथा एक साल का सम्मान स्वरूप बीमा भी शामिल है। इसके अलावा, मर्सिडीज बेंज ने भी भारत में तैयार अपने उत्पादों को सात लाख रुपए तक कम करने की घोषणा की है। जीएसटी के लागू होने की स्थिति में इसकी घोषणा की गई है।
Latest Business News