नई दिल्ली। अमेरिकी ऑटो कंपनी फोर्ड के भारतीय डिविजन ने अपनी लोकप्रिय SUV कार EcoSports का नया वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने नई EcoSports को पेट्रोल और डीजल दोनो वेरिएंट्स में उतारा है। नई EcoSports की कीमत 7.31 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल 10.99 लाख रुपए का है। सभी प्राइस एक्स शोरूम प्राइस हैं।
नई EcoSports के पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा हुआ है और कंपनी का दावा है कि यह 17 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देता है। पेट्रोल वेरिएंट का टॉप मॉडल 10.99 लाख रुपए का है। डीजल वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 8.01 लाख रुपए से शुरू होती है और 10.67 लाख रुपए का टॉप मॉडल है। डीजल वेरिएंट में 23 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज का दावा किया जा रहा है।
फोर्ड इंडिया के मुताबिक नई EcoSports में सेफ्टी फीचर्स पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। फोर्ड इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग मेहरोत्रा के मुताबिक नई EcoSports की मदद से भारतीय बाजार में कंपनी अपनी पकड़ ज्यादा मजबूत कर सकती है। उनके मुताबिक भारतीय पैसेंजर कार कंपनियों में फोर्ड इंडिया सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी बनकर उभरी है, कंपनी भारत में प्रोडक्ट बनाकर उत्तरी अमेरिका और यूरोप को निर्यात करती है।
Latest Business News