नई दिल्ली। फोर्ड इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट का उन्नत संस्करण पेश किया। इसकी दिल्ली शोरूम कीमत 10.39 से 10.69 लाख रुपए है। नई इकोस्पोर्ट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध होगी।
22.27 का माइलेज देगी नई इकोस्पोर्ट
- नई इकोस्पोर्ट प्लैटिनम संस्करण के पेट्रोल संस्करण की कीमत 10.39 लाख रुपए और डीजल संस्करण की 10.69 लाख रुपए होगी।
- कंपनी का दावा है कि डीजल संस्करण एक लीटर में 22.27 किलोमीटर और पेट्रोल संस्करण 18.88 किलोमीटर का माइलेज देगा।
फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन, बिक्री एवं सेवा) अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि प्लैटिनम संस्करण हमारी भारतीय उपभोक्ताओं के अनुकूल उत्पाद पेश करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
तस्वीरों में देखिए मारुति की नई इग्निस
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis
मस्टैंग को नए अवतार में लाएगी फोर्ड
- अमेरिका की कार कंपनी फोर्ड अपनी सबसे मशहूर कार मस्टैंग के साथ एक बड़ा प्रयोग करने जा रही है।
- कंपनी ने ताकत और रफ्तार के लिए जाने जानी वाली इस दमदार कार का हाइब्रिड अवतार लाने की घोषणा की है।
- कंपनी ने साल 2020 तक 13 इलेक्ट्रिक कारें उतारने का लक्ष्य रखा है।
- मस्टैंग हाइब्रिड भी इसी का एक अहम हिस्सा है।
- इन 13 इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में फोर्ड का बेस्ट सेलिंग पिकअप ट्रक एफ150 शामिल है।
- इसके अलावा बड़ी पैसेंजर वैन, 300 किमी की रेंज वाली एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी भी है।
- कमर्शियल वाहन और पुलिस फोर्स के लिए बनाए जाने वाले दो नए वाहन शामिल हैं।
Latest Business News