A
Hindi News पैसा ऑटो फोर्ड ने बीएस-6 मानकों वाली फिगो, फ्रीस्टाइल, एसपायर पेश की

फोर्ड ने बीएस-6 मानकों वाली फिगो, फ्रीस्टाइल, एसपायर पेश की

वाहन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फोर्ड ने बुधवार को भारत चरण-6 के उत्सर्जन मानकों वाली अपनी काम्पैक्ट कार मॉडल फिगो, फ्रीस्टाइल और एस्पायर कारें पेश कीं।

<p>Ford introduced Figo, Freestyle, Aspire with BS-6...- India TV Paisa Ford introduced Figo, Freestyle, Aspire with BS-6 standards

नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फोर्ड ने बुधवार को भारत चरण-6 के उत्सर्जन मानकों वाली अपनी काम्पैक्ट कार मॉडल फिगो, फ्रीस्टाइल और एस्पायर कारें पेश कीं। दिल्ली में इनकी शोरूम पर कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 8.34 लाख रुपये के बीच है। फोर्ड इंडिया ने एक बयान में कहा कि तीनों मॉडलों में पेट्रोल और डीजल इंजन- दोनों तरह के विकल्प उपलब्ध होंगे। इसके इंजन की क्षमता क्रमश: 1.2 लीटर से 1.5 लीटर होगी। 

भारत चरण-6 (बीएस-6) मानकों वाली काम्पैक्ट हैचबैक फिगो की कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.85 लाख रुपये है। वहां काम्पैक्ट सेडान एस्पायर की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 8.34 लाख रुपये है। कंपनी के अनुसार उसकी काम्पैक्ट उपयोगी वाहन फ्रीस्टाइल की कीमत 5.89 लाख रुपये से 8.19 लाख रुपये होगी। फोर्ड ने कहा कि कंपनी 2020 फोर्ड फिगो, फ्रीस्टाइल और एसपायर पर तीन साल या 1,00,000 कलोमीटर तक की विनिर्माता वारंटी देगी। 

Latest Business News