नई दिल्ली। फोर्ड इंडिया ने मंगलवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी एंडेवर का 2020 संस्करण पेश किया है। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 29.55 लाख रुपये से शुरू है। भारत चरण-छह उत्सर्जन यानि बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली इस एंडेवर में 2.0 लीटर का इकोब्लू इंजन लगा है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि 2020 एंडेवर की शुरुआती कीमत 30 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी। उसके बाद इसकी कीमतों में 70,000 रुपये का इजाफा होगा। कंपनी ने कहा कि इस शुरुआती कीमत का लाभ उन सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा जो 30 अप्रैल तक अपनी कार बुक कराएंगे। फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि 2020 एंडेवर असाधारण क्षमता और ईंधन दक्षता उपलब्ध कराएगी। यह एसयूवी ग्राहकों को उनकी उम्मीद से अधिक प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि कई नए एसयूवी ग्राहक इस गाड़ी को अपनाएंगे।
Latest Business News