Unknown Facts: सुपरबाइक हायाबुसा से जुड़ी ये 5 बातें नहीं जानते होंगे आप
सुपरबाइक हायाबुसा के दिवानों की दुनिया भर में कमी नहीं है। यही ध्यान रखते हुए हम बता रहे हैं दिलचस्प बातें हैं जिनके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे।
नई दिल्ली। साल 2004 में आई धूम सीरीज की पहली फिल्म में दिखाई गई जॉन अब्राहम की मोटरसाइकिल तो आपको याद ही होगी ही। उस बाइक का नाम है सुजु़की हायाबुसा। यह वही बाइक है जिसने देश के युवा वर्ग में स्पोटर्स बाइक का क्रेज पैदा किया। चाहें परफॉरमेंस हो या स्टाइल, इस बाइक बाइक में वह सब कुछ है, जिसे हर युवा अपनी मोटरसाइकिल में देखना चाहता है। ये बाइक 1999 में लॉन्च हुई थी। हायाबुसा में 1340 सीसी, 4-सिलेंडर, 16 वॉल्व इंजन लगा है जो 197 बीचपी पावर के साथ 155 एनएम टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स है। यह तो हुई सुजु़की हायाबुसा की बात, लेकिन आज बाइक देखो डॉट कॉम के साथ इंडिया टीवी पैसा आपको जो बताने जा रहा है वो कुछ अलग है। ये इस बाइक से जुड़ी वो दिलचस्प बातें हैं जिनके बारे में हायाबुसा फैंस जरूर जानना चाहेंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं।
hayabusa
दुनिया की सबसे तेज बाइक्स में से एक हायाबुसा
सुजु़की हायाबुसा विश्व की सबसे तेज रफ्तार वाली मोटरसाकिलों में से एक है। हायाबूसा ने विश्व की सबसे तेज सुपरबाइक का तमगा भी अपने नाम कर रखा है। हायाबुसा का मुकाबला हमेशा होण्डा सीबीआर 1100 एक्सएक्स ब्लैकबर्ड से होता आया है। लेकिन हायाबुसा का इंजन कहीं ज्यादा दमदार है। इसकी टॉप स्पीड भी 303-312 किमी प्रति घंटा है जो किसी भी तेज रफ्तार स्पोटर्स बाइक को पीछे छोड़ने में सक्षम है। अभी भी इसे 20वीं सदी की सबसे तेज रफ्तार बाइक माना जाता है।
सिर्फ 2.74 सैकेंड में 100 Kmph की स्पीड
15 साल के लम्बे समय में आज भी हायाबुसा को दुनिया की सबसे जल्दी रफ्तार पकड़ने वाली बाइक्स में से एक है। यह सुपरबाइक 2-74 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार पा लेती है। वर्ल्ड रैंकिंग में यह 11वें पायदान पर कायम है। हायाबुसा जैसी कम ही बाइक दुनिया में हैं जिन्हें करीब-करीब हर क्रिटिक्स ने सराहा है। सिर्फ स्पीड के लिए नहीं, बल्कि बाइक की ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिए। फिर बात चाहे हैंडलिंग की हो, कंट्रोल की हो या फिर राइडिंग कंफर्ट की, हायाबुसा हर मोर्चे पर अब तक खरी उतरती आई है। ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है कि अगर हम कहें कि हायाबुसा का मतलब ही रफ्तार है तो गलत नहीं होगा।
दो देशों की पुलिस करती है इस्तेमाल
महंगी होने के बावजूद स्पीड के चलते पुलिस डिपार्टमेंट की भी यह पसंदीदा बाइक है। साल 2006 से अमेरिका के ओकलाहोमा राज्य सरकार ने इसे इस्तेमाल करने का फैसला लिया। हायाबुसा को वहां की पुलिस सेवा में शामिल किया गया। पहले यहां की पुलिस हार्ले डेविडसन बाइक का इस्तेमाल करती थी। यहां इसका इस्तेमाल हाईवे पेट्रोलिंग और बाइक और कारों से भाग रहे अपराधियों को पकड़ने में होता है। इस बाइक पर रेडार यूनिट, पुलिस लाइट और सायरन के साथ ही स्टेट के ऑफिशियल कलर और साइन से सजाया गया। अमेरिका के बाद ब्रिटेन की हंबरसाइड पुलिस ने भी स्पीड लिमिट तोड़ने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए हायाबुसा को अपने डिपार्टमेंट में शामिल किया।
कार में भी इस्तेमाल होता है हायाबुसा का इंजन
अधिक पावर व वजन में हल्का होने की वजह से हायाबुसा के इंजन का उपयोग ब्रिटिश कंपनी की कार वेस्टफिल्ड में किया जाता है। ऐसा करने वाली सुजु़की दुनिया की पहली कंपनी है जो मोटरसाइकिल के इंजन को कार में भी इस्तेमाल करती है। साल 2001 में सुजु़की ने इसी इंजन का प्रयोग अपनी दो कॉन्सेप्ट कारों सुजुकी जीएसएक्स-आर और फॉर्मूला हायाबूसा में भी किया जो एक रेसिंग कार थी।
घोस्ट राइडर की है पहली पसंद
स्वीडन के पॉपुलर मोटरसाइकिल स्टंटमैन घोस्ट राइडर की पहली पसंद हायाबुसा है। उन्होंने अपनी कई फिल्मों और वीडियोज में सुजु़की की हायाबुसा और जीएसएक्स आर 100 को इस्तेमाल किया है। साल 2004 में आई हॉलीवुड फिल्म घोस्ट राइडर के म्यूजिक एल्बम ‘स्टार्ट फ्रॉम द डार्क’ में भी हायाबुसा का उपयोग किया गया है।