A
Hindi News पैसा ऑटो भारतीय बाजार में मौजूद ये हैं 5 पैसा वसूल गाड़ियां

भारतीय बाजार में मौजूद ये हैं 5 पैसा वसूल गाड़ियां

Here is the list of five affordable and low maintenance cars.

नई दिल्‍ली। हम सभी छोटी से छोटी खरीदारी के वक्‍त वैल्‍यू फॉर मनी प्रोडक्‍ट की तलाश करते हैं। वहीं जब बात कार जैसे बड़े खर्च की हो तो हम और भी संजीदगी से अंतिम फैसले पर पहुंचते हैं। क्योंकि सिर्फ कार खरीदने पर ही पैसा खर्च नहीं होता बल्कि जब तक कार चलती है उसके फ्यूल और मेंटेनेंस पर खर्च होता रहता है। ऐसे ग्राहक ऐसी कारों को चुनते हैं जो सही दाम में अच्छे फीचर्स कम रख रखाव और ज्यादा माइलेज की सुविधा देती हो। कार देखो डॉट कॉम के साथ इंडिया टीवी पैसा की टीम आज भारतीय बाजार में मौजूद ऐसी ही 5 कारों को लेकर आई है जो अपने जबर्दस्‍त फीचर्स और किफायती रनिंग कॉस्‍ट के चलते वास्‍तव में वैल्‍यू फॉर मनी हैं।

1. मारुति बलेनो

मारुति बलेनो को अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया। इसका डिजायन आकर्षक है और कार में प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। कीमत की बात की जाए तो 5.2 लाख रुपए से लेकर 8.3 लाख रुपए(एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इस कार में पांच पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं। सिटी ड्राइविंग के लिए यह कार काफी बेहतर है। इसका क्लच काफी स्‍मूद है, जिस वजह से बम्पर टू बम्पर ट्रैफिक में इसे चलाना आसान होता है। सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। मारुति बलोनो को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। पेट्रोल इंजन का माइलेज 21.4 किमी प्रति लीटर और डीज़ल इंजन का माइलेज 27.39 किमी प्रति लीटर है। इसका मुकाबला हुंडई एलीट आई 20, फॉक्सवेगन पोलो और होंडा जैज से है। मारुति सुज़ुकी जैसा भरोसेमंद नाम इसे एक टेंशन फ्री कार बनाता है।

तस्वीरों में देखिए भारत में मौजूद 5 टॉप परफॉर्मिंग गाड़ियां

Top performing cars

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

2. फोर्ड फीगो

यह वो कार है जिसने अमेरिकी कंपनी फोर्ड को भारत में स्थापित किया है। पिछले साल फीगो को नए अवतार में उतारा गया। पहले की तुलना में अब यह कार ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा पावरफुल है। इस कार की कीमत 4.5 लाख रुपए से लेकर 7.6 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। ट्रैफिक भरी सिटी ड्राइविंग के हिसाब से इसका कॉम्पैक्ट साइज काफी बेहतर है। इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में पेश किया गया है। इसका डीज़ल इंजन 100 पीएस की पावर देता है। सुरक्षा के लिए लिहाज से फोर्ड फीगो में 2 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलेगें। पेट्रोल वर्जन का माइलेज 18.6 किमी प्रति लीटर है, वहीं डीज़ल इंजन 17.01 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई 10 और मारुति स्विफ्ट से है।

3. हुंडई ग्रैंड आई 10

तीसरे नम्बर पर है हुंडई ग्रैंड आई 10। इसका डिजायन आकर्षक होने के साथ-साथ काफी साफ सुथरा भी है। इस कार की कीमत 5.0 लाख रुपए से लेकर 7.2 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। कार को ऐसे कई फीचर्स से लैस किया गया है, जो इस सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नहीं मिलेंगे। इसमें रियर एसी वेंट्सए पुश बटन स्टार्ट- स्टॉप, की-लैस एंट्री और चिल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर शामिल हैं। इसका केबिन स्पेस भी काफी अच्छा है। पांच पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं। कार की हैंडलिंग और राइडिंग क्वालिटी काफी अच्छी है। पेट्रोल इंजन का माइलेज 18.9 किमी प्रति लीटर और डीज़ल इंजन का माइलेज 24 किमी प्रति लीटर है। इसका मुकाबला टाटा टियागो और मारुति सेलेरियो से है।

4. टाटा टियागो

हैचबैक सेगमेंट में टाटा ने अपनी नई पेशकश टियागो को काफी आकर्षक कीमत में तो उतारा ही है, साथ ही इसमें कई अच्छे और एडवांस फीचर्स भी दिए हैं। इस कार की कीमत 3.2 लाख रुपए से लेकर 5.5 लाख रुपए(एक्स शोरूम, दिल्ली) है। पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बनी टियागो की इंटीरियर क्वालिटी भी तारीफ के काबिल है। यहां हारमन का इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो 8 स्पीकर्स से जुड़ा है। इसमें दो ड्राइव मोड मिलेंगे। इसके अलावा टियागो के लिए स्मार्टफोन एप भी तैयार किया गया है। कार को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में पेश किया गया है। पेट्रोल वर्जन का माइलेज 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर और डीज़ल वर्जन का माइलेज 27.28 किमी प्रति लीटर है। इसका मुकाबला मारुति सेलेरिया और हुंडई ग्रैंड आई-10 से है।

5. रेनो क्विड

रेनो की क्विड अच्छे स्टाइल के साथ-साथ सही कीमत में अच्छे फीचर्स लेकर आई है। इसकी कीमत 2.6 लाख रुपए से लेकर 3.7 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। देखने में यह छोटी एसयूवी से कम नहीं लगती। इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजायन और क्वालिटी दोनों के मामले में ही काफी बेहतर है। रेनो क्विड में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इस सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नहीं मिलेंगे। इसमें टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। अपनी प्रतिद्विंदी कारों की तुलना में रेनो क्विड में हैडरूम और लेगरूम भी काफी अच्छा मिलेगा। कार में 800 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज 25.17 किमी प्रति लीटर है। इसका मुकाबला मारुति ऑल्टो और हुंडई इयॉन से है।

यह भी पढ़े-  Datsun ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च की छोटी कार Redi-Go

यह भी पढ़े- एंट्री सेगमेंट हैचबैक बाजार में तहलका मचाने आ रही है नई Tata Nano

Latest Business News