नई दिल्ली। फिएट इंडिया ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड (Fiat India) ने कहा कि पुणे के समीप रंजनगांव में उसके संयंत्र से एक जून को उसकी पहली मेड इन इंडिया JEEP कंपास तैयार होकर बाहर निकलेगी। कंपनी के बयान के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के हाथों रंजनगांव में एसेम्बली लाइन से इस पहली मेन इन इंडिया जीप कंपास का अनावरण होगा।
फिएट ने किया 28 करोड़ डॉलर का निवेश
फिएट ने जीप कंपास के उत्पादन के लिए इस प्लांट में 28 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। कंपनी यहां भारत में बिक्री के साथ ही यूके, जापान और साउथ अफ्रीका जैसे देशों को निर्यात के लिए भी जीप कंपास का उत्पादन करेगी। यह भी पढ़े: Ford के बाद अब Isuzu ने 1.5 लाख रुपए तक सस्ती की कार
देखिए ये दमदार एसयूवी ग्रैंड चेरोकी
Jeep grand-cherokee
Jeep Grand Cherokee
Jeep Grand Cherokee
Jeep Grand Cherokee
Jeep Grand Cherokee
Jeep Grand Cherokee
Jeep Grand Cherokee
पेट्रोल और डीजल विकल्पों में आएगी जीप कंपास
जीप ने घोषणा की है कि भारत में कंपास एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में पेश किया जाएगा। पेट्रोल में यह 1.4 लीटर के इंजन के साथ और डीजल में 2 लीटर इंजन के साथ उतरेगी। इसका पेट्रोल इंजन 160 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करेगा। वहीं डीजल इंजन 170 बीएचपी की बेमिसाल पावर के साथ 350 न्यूटन मीटर का टॉक पैदा करेगा। यह भी पढ़े: मारुति डिजायर को मिली 44000 से ज्यादा बुकिंग, डिलिवरी के लिए 10 हफ्ते करना होगा इंतजार
दोनों ही इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ड्राइ डुअल क्लच ट्रांसमिशन से लैस होंगे। कंपनी के मुताबिक जीप कंपास में 50 से अधिक सेफ्टी और सिक्योरिटी सिस्टम दिए गए हैं। साथ ही इसके सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग भी लैस रहेंगे। यह भी पढ़े: मित्सुबिशी ने लॉन्च किया पजेरो का नया वैरिएंट सेलेक्ट प्लस, कीमत 28.88 लाख रुपए से है शुरू
Latest Business News