A
Hindi News पैसा ऑटो सुजुकी मोटर को 2025 तक रायल्टी रुपए में दिए जाने की उम्मीद, सालाना खर्च में आएगी कमी

सुजुकी मोटर को 2025 तक रायल्टी रुपए में दिए जाने की उम्मीद, सालाना खर्च में आएगी कमी

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अपनी जापान की मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्प को 2025 तक रायल्टी रुपए में दे सकती है। इससे सालाना व्यय कम होगा।

सुजुकी मोटर को 2025 तक रायल्टी रुपए में दिए जाने की उम्मीद, सालाना खर्च में आएगी कमी- India TV Paisa सुजुकी मोटर को 2025 तक रायल्टी रुपए में दिए जाने की उम्मीद, सालाना खर्च में आएगी कमी

मारुति सुजुकी इंडिश के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा, अगर आप 7 से 8 साल की अवधि लेते हैं, हमारे सभी मॉडल में बदलाव आएंगे। वर्ष 2025 तक मुझे उम्मीद है कि मारुति के सभी मॉडल की रॉयल्टी रुपए में होगी। मारुति ने 2015 में कहा था कि वह मूल कंपनी सुजुकी को सभी नए मॉडल के लिए रुपए में रायल्टी देगी जिसकी शुरूआत विटारा ब्रेजा से होगी। इसे पिछले साल पेश किया गया। इस कदम का मकसद कंपनी को विदेशी विनिमय में उतार-चढ़ाव से बचाना है और इस तरह से औसत रायल्टी दर शुद्ध बिक्री की 5 प्रतिशत आ जाएगी जो फिलहाल येन में भुगतान के कारण 5.6 से 6 प्रतिशत है।

Latest Business News