नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कार लोग इस कारण कम खरीद पर रहे है क्योंकि उनकी कीमत पेट्रोल कार के मुकाबले कही ज्यादा है। ऐसे में एक अच्छी खबर यह आई है कि अगले 2 साल में इलेक्ट्रिक गाड़िया पेट्रोल वाहन के दाम में मिलने लगेगी, ऐसा भरोसा केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने जताया है। सस्टेनेबिलिटी फाउंडेशन नाम की संस्था की ओर से आयोजित वेबिनार में नितिन गडकरी ने यह बात कही। गडकरी की मानें तो अगले 2 साल में पेट्रोल वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत एक बराबर हो जाएगी।
उन्होनें कहा कि इलेक्ट्रिक कार पर जीएसटी महज 5 फीसदी है, जबकि पेट्रोल वाहनों पर यह काफी ज्यादा है। उन्होनें कहा कि इलेक्ट्रिक कार की कीमत ज्यादा होने के पीछे लिथियम बैटरी की कीमत का ज्यादा होना है। ऐसे में लिथियम बैटरी की कीमत को कम करने की दिशा में काम किया जा रहा है। बैटरी की कीमत कम होने के बाद इलेक्ट्रिक कार की कीमत कम हो जाएगी और वह पेट्रोल कार की कीमत में बिकने लगेगी।
गडकरी ने कहा कि लिथियम बैटरी की कुल जरूरत का 81 फीसदी उत्पादन स्थानीय स्तर पर ही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके विकल्प को लेकर भी रिसर्च की जा रही है और जल्दी ही इस दिशा में कोई सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि भारत इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बने। उन्होंने कहा कि इसीलिए मैंने मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू को आमंत्रित किया है।
Latest Business News