A
Hindi News पैसा ऑटो मई में सबसे ज्‍यादा बिके Maruti Suzuki के ये 8 मॉडल, 10 सबसे ज्‍यादा बि‍कने वाले वाहन मॉडल की लिस्‍ट हुई जारी

मई में सबसे ज्‍यादा बिके Maruti Suzuki के ये 8 मॉडल, 10 सबसे ज्‍यादा बि‍कने वाले वाहन मॉडल की लिस्‍ट हुई जारी

सियाम के मुताबिक कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट पिछले महीने सबसे अधिक बिक्री वाली कारों की सूची में शीर्ष स्थान पर रही।

Eight Maruti Suzuki models among top 10 best selling PVs in May- India TV Paisa Image Source : MARUTI SWIFT Eight Maruti Suzuki models among top 10 best selling PVs in May

नई दिल्ली। वाहन उद्योग से जुड़े संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक इस साल मई में सर्वाधिक बिक्री वाली दस कारों में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी के आठ मॉडल शामिल हैं। हालांकि कुल मिलाकर वाहनों की बिक्री में पिछले महीने काफी गिरावट देखने को मिली है। 

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के मुताबिक कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट पिछले महीने सबसे अधिक बिक्री वाली कारों की सूची में शीर्ष स्थान पर रही। मारुति सुजुकी ने मई में स्विफ्ट की 17,039 इकाइयों की बिक्री की। पिछले साल के इसी महीने में यह मॉडल बिक्री के मामले में चौथे स्थान पर रहा था। 

दूसरे स्थान पर अल्‍टो रही। इस मॉडल की 16,394 इकाइयां बिकी। पिछले साल मई में भी बिक्री के मामले में यह मॉडल दूसरे स्थान पर रहा था। हालांकि मारुति की ही कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर पिछले महीने बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर रही, जबकि पिछले साल मई में वह शीर्ष पर थी। 

प्रीमियम हैचबैक मॉडल बलेनो सियाम की इस सूची में बिक्री के मामले में चौथे, वैगनार पांचवें एवं कंपनी की यूटिलिटी कार ईको छठे स्थान पर है। ईको ने लंबे अरसे बाद सर्वाधिक बिक्री वाली कारों की सूची में अपना स्थान बनाया है। 

हुंडई की एसयूवी क्रेटा इस सूची में सातवें, एलिट आई20 आठवें, मारुति की अर्टिगा नौवें एवं विटारा ब्रिजा दसवें स्थान पर रहे। कुल-मिलाकर यात्री वाहनों की थोक बिक्री में मई में 18 साल में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। मई में वाहनों की थोक बिक्री 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,39,347 इकाइयों पर रही। एक साल पहले मई में यह आंकड़ा 3,01,238 इकाई का था। 

Latest Business News