नई दिल्ली। बाइक बनाने वाली इटली की कंपनी डुकैटी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी की अबतक की सबसे एडवांस बाइक 1299 सुपरलेगेरा की स्पीड, तकनीक और ताकत की झलक अब भारत की सड़कों पर भी दखने को मिलेगी। 1299 सुपरलेगेरा के खरीदार विक्रम ओबराय ने हाल ही में नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर बाइक की कुछ झलकियां दिखाई हैं।
1299 सुपरलेगेरा डुकैटी की सबसे एडवांस बाइक है और यह पहली ऐसी बाइक है, जिसमें कार्बन फाइबर मोनोकॉक, सिंगल साइडेड स्विनग्राम, रियर सबफ्रेम, फेयरिंग और एल्यूमीनियम हब्स के साथ कॉर्बन फाइबर व्हील लगे हुए हैं।
bike1
बाइक की धाकड़ पावर को काबू में करने के लिए कंपनी ने ब्रेक और सुरक्षा के लिए बॉस्च कॉनर्रिंग एबीएस सिस्टम दिया हुआ है। कंपनी बाइक के साथ ट्रैक किट भी देती है जिसमें टाइटेनियम एक्रापोविक रेसिंग एग्जॉस्ट, रेसिंग सक्रीन, प्लेट होल्डर रिमूवल किट और मिरर रिप्लेसमेंट प्लग शामिल हैं।
Latest Business News