A
Hindi News पैसा ऑटो दुकाती ने पेश की मोटरसाइकिल मल्टीस्त्रादा 1260, कीमत 15.99 लाख रुपए

दुकाती ने पेश की मोटरसाइकिल मल्टीस्त्रादा 1260, कीमत 15.99 लाख रुपए

पावरफुल इंजन वाली मोटरसाइकिलें बनाने वाली इटली की कंपनी दुकाती ने भारत में अपनी मोटरसाइकिल मल्टीस्त्रादा 1260 पेश की है। शोरूम पर इसकी कीमत 15.99 लाख रुपये है। इसके एक संस्करण मल्टीस्त्रादा 1260 एस की कीमत 18.06 लाख रुपये रखी गयी है

Ducati launches Multistrada 1260 on Tuesday- India TV Paisa Ducati launches Multistrada 1260 on Tuesday

नई दिल्ली। पावरफुल इंजन वाली मोटरसाइकिलें बनाने वाली इटली की कंपनी दुकाती ने भारत में अपनी मोटरसाइकिल मल्टीस्त्रादा 1260 पेश की है। शोरूम पर इसकी कीमत 15.99 लाख रुपये है। इसके एक संस्करण मल्टीस्त्रादा 1260 एस की कीमत 18.06 लाख रुपये रखी गयी है। दुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक सेर्गी कानोवास ने आज एक बयान में कहा कि मल्टीस्त्रादा के दोनों संस्करणों की पेशकश भारतीय बाजार के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि कंपनी भारत की सड़कों के लिए इटली के सर्वोत्तम डिजाइन और इंजन वाली दमदार मोटरसाइकिलें पेश करने को प्रतिबद्ध है। इस मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल की सुविधा है। कंपनी भारत में मल्टीस्त्रादा 950 और मल्टीस्त्रादा 1200 माडल की मोटरसाइकिल पहले बेच रही है। 

Ducati launches Multistrada 1260 on Tuesday

Latest Business News