A
Hindi News पैसा ऑटो DUCATI ने देश की सबसे महंगी बाइक 1299 Superleggera लॉन्च की, प्राइस 1.12 करोड़ रुपए

DUCATI ने देश की सबसे महंगी बाइक 1299 Superleggera लॉन्च की, प्राइस 1.12 करोड़ रुपए

DUCATI ने भारत में सबसे महंगी मोटरसाइकिल 1299 Superleggera को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है।

DUCATI ने देश की सबसे महंगी बाइक 1299 Superleggera लॉन्च की, प्राइस 1.12 करोड़ रुपए- India TV Paisa DUCATI ने देश की सबसे महंगी बाइक 1299 Superleggera लॉन्च की, प्राइस 1.12 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। दुनिया में स्पोर्ट्स बाइक बनाने के लिए फेमस कंपनी DUCATI ने भारत में सबसे महंगी मोटरसाइकिल 1299 Superleggera को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है।

शुरू हुई देश की सबसे महंगी बाइक की बुकिंग

  • डुकाटी ने इस बाइक को EICMA 2016 मोटरसाइकिल शो में पेश किया था।
  • देश की सबसे महंगी बाइक के लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है।
  • इस मोटरसाइकिल के जरिए डुकाटी रोड स्पोर्ट्स बाइक को अलग ही मुकाम पर ले जाएगी।
  • यह पहली रोड बाइक है जिसमें कार्बन फाइबर से बना फ्रेम, सबफ्रेम और व्हील्स दिए गए हैं।

य़ह भी पढ़े: Ducati ने स्क्रैमब्लर मोटरसाइकिल की कीमतों में की भारी कटौती, 90वीं वर्षगांठ पर घटाए 90,000 रुपए

तस्वीरों में देखिए भारत में डुकाटी बाइक्स

Ducati bikes in India

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

बाइक में हैं जबरदस्त फीचर्स

  • बाइक में Superquadro इंजन का सबसे ज्यादा परफॉर्मिंग वर्जन लगाया गया है।
  • इसका ट्विन सिलेंडर इंजन 215 hp की पावर और 146 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
  • इस बाइक में क्विक शिफ्टर्स के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स लगा हुआ है।
  • यह अभी तक की पहली डुकाटी सुपरबाइक है जिसमें डुकाटी पावर लॉन्च (DPL) के साथ आती है, इसके अलावा बाइक में इंजन ब्रेक कंट्रोल (EBC) फीचर भी दिया गया है।

सेफ्टी का भी है खास इंतजाम

  • सेफ्टी के लिहाज से बाइक में बॉश कॉर्नरिंग एबीएस सिस्म, डुकाटी स्लाइड कंट्रोल, डुकाटी पॉवर लॉन्च और डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ 6 एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट लगी हुई है।
  • इस बाइक को तेज रफ्तार बनाने के लिए वजन में हल्का रखा गया है।
  • बाइक के फ्यूल टैंक को एल्यूमीनियम और टाइटैनियम बिट्स से मिलाकर तैयार किया है।
  • बाइक का कुल वजन केवल 167 किलोग्राम ही है। ब्रेकिंग के लिए 330 mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Latest Business News