दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक
दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने और राजधानी में इलेक्ट्रिकल व्हीकल की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली कनेक्ट स्कीम की शुरुआत की है।
दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने और राजधानी में इलेक्ट्रिकल व्हीकल की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली कनेक्ट स्कीम की शुरुआत की है। इसके तहत दिल्ली सरकार प्रत्येक इलेक्ट्रिक कार की खरीद 1.5 लाख रुपये की छूट दे रही है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक दोपहिया एवं तिपहिया वाहन की खरीद पर 30000 रुपये की सीधी छूट दे रही है। वहीं सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन और टैक्स को भी 100 प्रतिशत माफ कर दिया है।
केजरीवाल सरकार की इस लुभावनी घोषणा के बाद से दिल्ली में लोग भी इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटरों की कीमतें तलाशने लगे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी प्रकार की और सभी कंपनियों की बाइक, स्कूटर, कार और ईरिक्शा की प्राइज लिस्ट जारी की है। इसके तहत वाहन की मूल कीमत, दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही छूट, के साथ ही रोड टैक्स एवं रजिस्ट्रेशन फीस को माफ करने के बाद जो अंतिम कीमत बचती है उसके बारे में भी बताया गया है। साथ ही सरकार पुनान वाहन के स्क्रैप के लिए 5000 रुपये की अतिरिक्त स्क्रैप वैल्यू भी दे रही है।
- पढ़ें- बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें
- पढ़ें- भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल
बाइक और स्कूटर की ये है कीमत
इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के बाजार में हीरो इलेक्ट्रिक का दबदबा है। यहां हीरो इलेक्ट्रिक के विभिन्न वाहनों की कीमत सभी डिस्काउंट के बाद 50,090 से लेकर 86,335 रुपये के बीच है। इसके अलावा ओकीनावा के स्कूटर की कीमत 61,850 से लेकर 81,355 रुपये के बीच है।
जानिए कारों की ये है कीमत
इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो इस मैदान में सबसे बड़ा खिलाड़ी टाटा मोटर्स है। इसकी कॉम्पेक्ट एसयूवी नेक्सन और कॉम्पेक्ट सेडान टिगोर के इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारे गए हैं। दिल्ली सरकार इन दोनों वाहनों पर 1.5 लाख की छूट दे रही है। वहीं सभी छूट घटनाने के बाद नेक्सन ईवी की कीमत 1,325,893 से लेकर 1,455,846 रुपये के बीच है। वहीं टिगोर ईवी 1,115,492 से लेकर 1,271,769 रुपये में उपलब्ध है। वहीं महिंद्रा की ई वरीटो 1118055 से लेकर 1241209 के बीच उपलब्ध है।
दिल्ली स्विच अभियान
दिल्ली स्विच अभियान की घोषणा करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारा मानना है कि 2024 तक, दिल्ली में बिकने वाले 25 प्रतिशत नए वाहन इलेक्ट्रिक पर चलने वाले हो सकते हैं। दिल्ली की सरकार इसमें अपनी ओर से योगदान देेने की कोशिश कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्लीन व्हीकल के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार ने दिल्ली स्विच अभियान आज से शुरू किया है। इसके तहत दिल्ली सरकार 2 और 3 पहिया वाहनों के लिए 30,000 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है। इसके साथ ही कंपनी चार पहिया वाहन यानि इलेक्ट्रिक कारों पर 1.5 लाख रुपये की छूट देगी। इसके साथ ही सरकार ने फैसला लिया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर कोई रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा।