A
Hindi News पैसा ऑटो डैटसन ने इंडोनेशिया में पेश की गो क्रॉस, साल के अंत तक भारत में हो सकती है लॉन्‍च

डैटसन ने इंडोनेशिया में पेश की गो क्रॉस, साल के अंत तक भारत में हो सकती है लॉन्‍च

डैटसन की क्रॉसओवर कार डैटसन गो क्रॉस का इंतजार पिछले दो साल से हो रहा है, आखिर कार कंपनी ने इसे लॉन्‍च कर दिया है।

datsun- India TV Paisa datsun

नई दिल्ली। डैटसन की क्रॉसओवर कार डैटसन गो क्रॉस का इंतजार पिछले दो साल से हो रहा है, आखिर कार कंपनी ने इसे लॉन्‍च कर दिया है। डैटसन ने इंडोनेशिया में अपनी इस दमदार क्रॉसओवर को लॉन्‍च किया है। कंपनी इसे जल्‍द ही भारत में भी लॉन्‍च कर सकती है। लेकिन अभी इसकी भारत में लॉन्‍चिंग से पर्दा उठना बाकी है। माना जा रहा है कि कंपनी से साल के अंत तक यानि दिवाली तक इसे लॉन्‍च कर सकती है। वहीं उम्‍मीद है कि कंपनी ऑटो एक्‍सपो में इसे लॉन्‍च कर दे।

डैटसन की दूसरी कारों की तरह ही इसकी कीमत भी कम होने की उम्‍मीद की जा रही थी। इस पर खरी उतरते हुए इंडोनेशिया में इसे 7.5 लाख रुपए के करीब कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। वहीं माना जा रहा है कि भारत में इस कार की कीमत 6 लाख रुपए के लगभग हो सकती है। सबसे खास बात ये है कि ये कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आ रही है।

datsun

इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि 68 पीएस की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 104 न्‍यूटन मीटर का है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें 5 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था होगी, साथ ही डैशबोर्ड को भी प्रीमियम लुक देते हुए आकर्षक बनाने की कोशिश की जाएगी।

datsun

कंपनी इसे डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्‍पों के साथ पेश कर सकती है। यह कार भारत में सस्‍ती क्रॉसओवर कारें जैसे केयूवी 100, मारुति सेलेरियो एक्‍स, विटारा ब्रेज़ा जैसी कारों से हो सकता है।

datsun

Latest Business News