A
Hindi News पैसा ऑटो चिप संकट के चलते 'बैक गियर' में ऑटो इंडस्ट्री, एक दशक में सबसे खराब रही 2021 की दिवाली

चिप संकट के चलते 'बैक गियर' में ऑटो इंडस्ट्री, एक दशक में सबसे खराब रही 2021 की दिवाली

चिप की कमी से यात्री वाहन क्षेत्र में आपूर्ति एसयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी और लग्जरी खंड में वाहनों की काफी कमी हो गई है।

<p>चिप की कमी से यात्री...- India TV Paisa Image Source : AP चिप की कमी से यात्री वाहन क्षेत्र में आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। इससे एसयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी और लग्जरी क्षेत्र में वाहनों की काफी कमी हो गई है।

नयी दिल्ली। वाहन डीलरों के निकाय फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने कहा है कि कारोबार की दृष्टि से मौजूदा त्योहारी सीजन पिछले एक दशक में सबसे खराब रहा है। फाडा के सदस्यों में 15,000 से अधिक वाहन डीलर शामिल हैं। इन सदस्यों के देशभर में 26,500 से अधिक शोरूम हैं। फाडा के अध्यक्ष विन्केश गुलाटी ने कहा कि चिप की कमी से यात्री वाहन खंड में आपूर्ति प्रभावित हुई है। उन्होंने बयान में कहा, ‘‘यह वाहन खुदरा क्षेत्र के लिए पिछले एक दशक का सबसे खराब त्योहारी सीजन रहा है।

चिप की कमी से यात्री वाहन क्षेत्र में आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। इससे एसयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी और लग्जरी खंड में वाहनों की काफी कमी हो गई है।’’ उन्होंने कहा कि प्रवेश स्तर के वाहन खंड में भी मांग काफी कम है क्योंकि ग्राहक आज अपनी स्वास्थ्य जरूरतों के लिए पैसा बचा रहे हैं। 

गुलाटी ने कहा कि प्रवेश स्तर का दोपहिया खंड भी ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कतों तथा ईंधन की कमी की वजह से रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। ‘‘लोग ऊंचे मूल्य का सामान खरीदने के बजाय स्वास्थ्य जरूरतों के लिए बचत कर रहे हैं।’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक वाहन खंड में स्थिति थोड़ी बेहतर है और माल की आवाजाही के लिए वाणिज्यिक वाहनों की मांग बढ़ रही है।’’ 

धनतेरस के शुभ अवसर पर लोग वाहनों की आपूर्ति लेते हैं। हालांकि, अभी प्रमुख कंपनियों ने इस बारे में आंकड़े नहीं दिए हैं। एमजी मोटर ने जरूर कहा है कि उसने इस अवसर पर अपने ग्राहकों को मध्यम आकार की एसयूवी एस्टर की 500 इकाइयों की आपूर्ति की है। 

Latest Business News