A
Hindi News पैसा ऑटो फ्रांस की ऑटो कंपनी Citroen कर रही है भारतीय बाजार में प्रवेश, अगले महीने लॉन्‍य करेगी नई SUV C5 Aircross

फ्रांस की ऑटो कंपनी Citroen कर रही है भारतीय बाजार में प्रवेश, अगले महीने लॉन्‍य करेगी नई SUV C5 Aircross

कंपनी ने कहा कि Citroen C5 Aircross प्रीमियम एसयूवी में 90 प्रतिशत स्थानीय उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी बिक्री भी मार्च, 2021 से शुरू होगी।

Citroen C5 Aircross Revealed In India, know Launch date, price and features here - India TV Paisa Image Source : CITROENINDIA@TWITTER Citroen C5 Aircross Revealed In India, know Launch date, price and features here

नई दिल्‍ली। फ्रांस की प्रमुख ऑटो कंपनी Citroen ने भारतीय बाजार में प्रवेश करने की अपनी तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी ने भारतीय बाजार में पेश होने वाली अपनी पहली प्रीमियम एसयूवी C5 Aircross पर से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इसे अगले महीने यानी मार्च में लॉन्‍च करेगी। कंपनी ने इस कार का प्रोडक्‍शन तमिलनाडु में थिरुवल्‍लूर प्‍लांट में शुरू कर दिया है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार की टक्कर Hyundai Tucson और Jeep Compass से होगी। शुरुआती दौर में यह कार CKD यूनिट्स के तौर पर इंपोर्ट की जाएगी।

कंपनी ने कहा कि Citroen C5 Aircross प्रीमियम एसयूवी में 90 प्रतिशत स्‍थानीय उपकरणों का इस्‍तेमाल किया जाएगा। इसकी बिक्री भी मार्च, 2021 से शुरू होगी। इस फ्रेंच कार की कीमत का खुलासा तो अभी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि इस कार की कीमत 30 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

Citroen C5 Aircross में एप्‍पल कारप्‍ले, एंड्रॉयड ऑटो और फोन मिररिंग के साथ आठ-इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, लेदर सीट, डुअल टोन डैसबोर्ड फ‍िनिश, वर्टिकल प्‍लेस्‍ड एयर कंडीशनिंग वेंट्स, पैनोरमिक सनरूफ और खूबसूरत विंडस्‍क्रीन के साथ ही साथ फ्रंट विंडो ग्‍लासेस होंगे।  

उपभोक्‍ताओं को इसमें 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप बटन, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, रेकलाइनिंग मॉडूलर रियर सीट, ग्रिप कंट्रोल सिस्‍टम, ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटरिंग, पार्क असिस्‍ट, फुट-ऑपरेटेड इलेक्ट्रिक टेलगेट, ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, डुअल-टोन 18 इंच डायमंड कट एलॉय व्‍हील और मल्‍टी-फंक्‍शनल स्‍टीयरिंग व्‍हील जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह एसयूी 4500एमएम लंबी, 1840एमएम चौड़ी और 1670एमएम ऊंची होगी। इसका व्‍हील बेस लंबाई 2730एमएम होगी और टर्निंग सर्किल 5.35 मीटर का होगा।

Citroen C5 Aircross में दमदार पावर और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 2.0 लीटर फोर सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 180bhp की टॉप पावर जेनेरेट करता है। कार में 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दिया गया है। इसका माइलेज 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। इसका बूटस्‍पेस सीट को फोल्‍ड करने के बाद 1630 लीटर का है। यह कार 8 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी।

यह भी पढ़ें: बजट में हुई इस घोषणा से सस्‍ते होंगे नए वाहन...

यह भी पढ़ें: अब बैंक डूबने पर आपको मिलेगा 5 गुना पैसा, वित्त मंत्री ने बजट में की बड़ी घोषणा

यह भी पढ़ें: EPFO खाताधारकों को लगा झटका, 2.5 लाख रुपये से अधिक के अंशदान पर मिलने वाले ब्‍याज पर देना होगा टैक्‍स

यह भी पढ़ें: Income Tax Slab में नहीं हुआ कोई बदलाव, देश में बढ़ी आयकर रिटर्न फाइल करने वालों की संख्‍या

Latest Business News