A
Hindi News पैसा ऑटो चीन की ये कार देगी मारुति और हुंडई को टक्‍कर, ला रही है ये सस्‍ती कार

चीन की ये कार देगी मारुति और हुंडई को टक्‍कर, ला रही है ये सस्‍ती कार

चीन की एसएआईसी की कंपनी एमजी मोटर्स अपनी कार एमजी3 को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस कार को 2019 तक भारत सड़कों में पेश कर सकती है।

चीन की ये कार देगी मारुति और हुंडई को टक्‍कर, ला रही है ये सस्‍ती कार- India TV Paisa चीन की ये कार देगी मारुति और हुंडई को टक्‍कर, ला रही है ये सस्‍ती कार

नई दिल्‍ली। मोबाइल और इले‍क्‍ट्रॉनिक्‍स बाजार में हलचल मचाने के बाद अब चीन भारतीय ऑटोमोबाइल में सेंधमारी की तैयारी में है। चीन की कार कंपनी एमजी मोटर्स जल्‍द ही भारतीय बाजार में हलचल मचाने जा रही है। चीन की एसएआईसी की कंपनी एमजी मोटर्स अपनी लोकप्रिय कार एमजी3 को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी अपनी इस कार को 2019 तक भारतीय सड़कों पर पेश कर सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी भारत के प्रीमियम कार बाजार में कदम रखेगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला भारत की दोनों दिग्‍गज कंपनियों मारुति सुजुकी और हुंडई से होगा। खासतौर पर यह जिस सेगमेंट में कदम रखेगी उसमें मारुति की बलेनो और हुंडई की आई20 से होगा। इसके साथ ही कंपनी को फॉक्‍सवैगन की पोलो और होंडा की जैज़ जैसी कारों से भी मुकाबला करना होगा। यह भी माना जा रहा है कि कंपनी की ये प्रीमियम हैचबैक कार मेक इन इंडिया होगी। कंपनी इस कार को भारत में बनाएगी लेकिन इसकी पूरी आरएंडडी यूरोप में होगी। इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने गुजरात में जनरल मोटर्स के हलोल प्लांट को खरीद लिया है।

एसएआईसी अपनी पावरफुल कारों के लिए जानी जाती है। लेकिन स्‍टाइल के मामले में यह भारतीयों की पसंद के उलट एक दम सादी होती है। ऐसे में देखना होगा कि जब भारत में हर कार कंपनी नए फीचर और आकर्षक इंटीरियर के साथ कारें लॉन्‍च कर रही हैं। वहां जहां भारत में कारें बेहतरीन इंटीरियर और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो रही हैं, वहां एमजी मोटर्स कैसे बाजार में कदम जमाएगी। शुरूआती दौर में कंपनी इस कार को 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ उतार सकती है। यह इंजन 104 बीएचपी की पावर और 137 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा।

Latest Business News