इस साल फेस्टिवल सीजन में लॉन्च होंगी ये कारें, टाटा और मारुति पर होंगी सबकी नजर
इंडिया टीवी पैसा आज इन्हीं कारों को लेकर आई है, जो इस साल फेस्टिवल सीजन भारतीय सड़कों पर दस्तक दे सकती हैं। इसमें सबकी नजरें टाटा और मारुति पर होंगी।
नई दिल्ली। भारत के ऑटो मार्केट के लिए वर्ष 2016 के पहले 6 महीने बेहद शानदार रहे। साल की शुरूआत में महिंद्रा केयूवी 100 के बाद से लेकर अभी तक दो दर्जन से ज्यादा नई कारें लॉन्च हो चुकी हैं। इस दौरान जहां टाटा की टियागो और डेटसन रेडिगो जैसी एक दम नई कारें बाजार में आईं वहीं डस्टर और इनोवा जैसे पुराने ब्रांड्स ने फेस लिफ्ट वर्जन पेश किए। लेकिन अभी भी कई कारें इस साल लॉन्चिंग के लिए कतार में खड़ी हैं। इसमें मारुति की माइक्रो एसयूवी इग्निस, होंडा की एसयूवी एचआरवी, टाटा की काइट और कॉम्पेक्ट एसयूवी नेक्सन शामिल हैं। ये कारें दिवाली से पहले भारतीय बाजार में आ सकती हैं। इंडिया टीवी पैसा की ऑटो टीम आज इन्हीं कारों को लेकर आई है, जो इस साल फेस्टिवल सीजन भारतीय सड़कों पर दस्तक दे सकती हैं।
Toyota ने पेश किया Innova क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन, कीमत 13.72 से 19.62 लाख के बीच
तस्वीरों में देखिए 2016 में लॉन्च होने जा रही कारें
Cars 2016
मारुति पेश करेगी माइक्रो एसयूवी इग्निस
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी नई माइक्रो एसयूवी लाने जा रही है। इग्निस के डिजायन पर बात करें तो रेनो क्विड की तरह ही मारूति इग्निस को भी दमदार लुक देने कोशिश की गई है। हालांकि ये थोड़ी बॉक्सी लगती है। हालांकि कार को आकर्षक बनाने के लिए बड़े व्हील दिए गए हैं और चैड़े व्हील आर्च के साथ क्रोम फिनिशिंग दी गई है। कुल मिलाकर इग्निस पर कुछ देर के लिए नजरें टिक जाना लाजिमी है। कॉन्सेप्ट इमेज से मिली जानकारी के मुताबिक कार का इंटीरियर ड्यूल टोन कलर स्कीम में हो सकता है। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल के लिए रेट्रो स्विच दिये जाने की भी संभावना है।
भीड़ भरी सड़कों पर कीजिए टेंशन फ्री ड्राइविंग, ये हैं 5 बेहतरीन ऑटोमैटिक हैचबैक कार
टाटा मोटर्स पेश करेगी कॉम्पेक्ट सेडान काइट
जेस्ट के बाद टाटा मोटर्स एक और कॉम्पेक्ट सेडान भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। इस साल की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान काईट-5 से पर्दा उठाया था। बात करें पावर स्पेसिफिकेशन की तो टाटा जीका की तरह काईट-5 में नए डीजल और पेट्रोल इंजन मिलेंगे। डीजल वेरिएंट में 1.05लीटर का 3-सिलेंडर रेवोटॉर्क इंजन होगा। ये इंजन 70पीएस की पावर 4000आरपीएम पर और 140एनएम का टॉर्क 1800-3000आरपीएम पर देगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2लीटर का रेवोट्रोन इंजन मिलेगा। जो 85पीएस की पावर 6000आरपीएम पर और 114एनएम का टॉर्क 3500आरपीएम पर देगा।
इस साल आएगी खूबसूरत सैंगयॉन्ग टिवोली
देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी महिन्द्रा अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए फिर से तैयार है। टीयूवी-300 के रूप में एक सफल कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने के बाद महिन्द्रा अपनी कोरियन कंपनी की सैंगयॉन्ग टिवोली के साथ नया दांव खेलने को तैयार है। सैंगयॉन्ग टिवोली विदेशी बाजार में पहले से ही उपलब्ध है, जिसे देखते हुए कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। यहां टिवोली हुंडई की क्रेटा और रेनो डस्टर को टक्कर देगी। इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद टिवोली में ई-एक्सजीआई 160 इंजन लगा है जो 120पीएस की पावर के साथ 157एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं भारत में इसमें टीयूवी-300 में दिया गया 1.5 लीटर डीजल इंजन भी देखने को मिल सकता है।
टाटा पेश करेगी कॉम्पेक्ट एसयूवी नेक्सन
एसयूवी सेगमेंट में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस साल ऑटो एक्सपो में इस एसयूवी को पेश किया था। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला फोर्ड की ईकोस्पोर्ट्स, मारुति की विटारा ब्रेजा से है। नेक्सन की बात करें तो यह 16 इंच के अलॉय व्हील पर दौड़ेगी। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200 एमएम का होगा। यह 3996 एमएम लंबी होगी। माना जा रहा है कि टाटा की इस पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी में ग्राहकों को कस्टामाइजेशन का विकल्प भी मिलेगा। इंजन के मोर्चे पर नेक्सन में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन देखने को मिल सकता है। डीज़ल इंजन 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देगा, वहीं पेट्रोल इंजन की पावर 100पीएस से ज्यादा रहेगी। दोनो इंजनों में सिक्स-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा और ऑटोमैटिक (एएमटी) गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है।
भारत में कदम रखेगी दमदार जीप रेंगलर
फिएट क्रिशलर का एसयूवी ब्रांड जीप इस साल भारत में कदम रखने जा रहा है। यह एसयूवी खासतौर पर एडवेंचर के शौकीनों के लिए बाजार में उतारी जा रही है। ऊबड़-खाबड़ और पहाड़ी रास्तों पर चलने के लिए कंपनी ने गाड़ी में काफी मजबूत बम्पर लगाया है। ड्राइविंग के साथ नेचर का मजा लूटने के लिए गाड़ी में एडजस्टेबल रूफ का ऑप्शन है। जहाँ एक तरफ जीप में 3.6 लीटर का 16 24-वॉल्व वीवीटी इंजन लगाया गया है वहीं यह 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ काम करती है। भारत में इस जीप की कीमत 20 से लेकर 25 लाख रुपये तक निर्धारित की जा सकती है।
फिर भारत में लौटेगी निसान एक्सट्रेल
निसान की मशहूर एसयूवी एक्स-ट्रेल एक बार फिर भारत लौटने को तैयार है। एक्स-ट्रेल के नए अवतार को इस फाइनेंशियल ईयर (अप्रैल 2016- मार्च-2017) में लॉन्च किया जाना है। डैटसन रेडी-गो के लॉन्च के दौरान निसान इंडिया के ऑपरेशन हेड गुल्लियम सिकार्ड ने यह जानकारी दी। मिली जानकारी के मुताबिक एक्स-ट्रेल को जापान से इंपोर्ट कर भारत में बेचा जाएगा। एक्स-ट्रेल इस वक्त भारत में निसान के लिए अच्छा सौदा साबित हो सकता है। इसकी वजह है दिल्ली-एनसीआर में 2000 सीसी से ज्यादा क्षमता वाली डीज़ल इंजन कारों पर लगे बैन के बीच हाईब्रिड कारों की बढ़ती मांग। भारत में लॉन्च होने के बाद यह पहली हाईब्रिड एसयूवी होगी।