A
Hindi News पैसा ऑटो अप्रैल में यात्री वाहनों की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी, कार बिक्री में 17 प्रतिशत का इजाफा

अप्रैल में यात्री वाहनों की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी, कार बिक्री में 17 प्रतिशत का इजाफा

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री अप्रैल में 14.68 प्रतिशत बढ़कर 2,77,602 वाहन रही है जो पिछले साल इसी महीने में 2,42,060 वाहन थी।

अप्रैल में यात्री वाहनों की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी, कार बिक्री में 17 प्रतिशत का इजाफा- India TV Paisa अप्रैल में यात्री वाहनों की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी, कार बिक्री में 17 प्रतिशत का इजाफा

अप्रैल में 10,29,972 मोटरसाइकिलें बिकीं जो अप्रैल 2017 की 10,24,895 मोटरसाइकिलों की बिक्री से थोड़ी अधिक है। सियाम के अनुसार अप्रैल में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 7.34 प्रतिशत बढ़कर 16,74,796 वाहन रही जबकि पिछले साल अप्रैल में यह आंकड़ा 15,60,308 वाहनों का था। वाणिज्यिक वाहन की बिक्री इस अवधि में 22.93 प्रतिशत घटकर 41,490 वाहन रही है।

मारूति, होंडा, टोयोटा के नए वित्त वर्ष की बेहतर शुरूआत

देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनियों के लिए नए वित्त वर्ष की शुरूआत बेहतर रही है क्योंकि मारूति, टाटा मोटर्स, टोयोटा और होंडा जैसी कंपनियों की घरेलू बिक्री में अप्रैल में दहाई अंक की वृद्धि देखी गई है। बाजार की शीर्ष कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया की अप्रैल में बिक्री 23.4 प्रतिशत बढ़कर 1,44,492 कार रही है जो उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक प्रदर्शन है। अप्रैल 2016 में कंपनी ने 1,17,045 वाहन की बिक्री की थी।

Latest Business News