नई दिल्ली। त्यौहारी मौसम की खरीद के चलते अक्टूबर में कारों की धुंआधार बिक्री हुई है। टाटा मोटर्स, हुंडई और अन्य कंपनियों की घरेलू बिक्री में माह के दौरान जबरदस्त इजाफा हुआ है। घरेलू बाजार में बिक्री संख्या की दृष्टि से पहले स्थान पर मारूति सुजुकी बरकरार है। अक्टूबर में कुल मिलाकर बिक्री में भले ही हल्की कमी आई हो लेकिन घरेलू बाजार में उसकी बिक्री में 2.2 प्रतिशत वृद्धि देखी गई। कंपनी ने इस वर्ष अक्टूबर में देश में 123764 वाहन बेचे जबकि पिछले साल इसी माह में उसकी घरेलू बिक्री 121063 वाहन थी।
- मारूति की प्रतिद्वंदी कंपनी हुंडई की घरेलू बिक्री अक्तूबर के दौरान 6.4 प्रतिशत बढ़कर 50016 वाहन रही।
- जबकि पिछले साल इस माह में उसने 47015 वाहन बेचे थे।
- टाटा मोटर्स ने भी इस दौरान चार साल का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।
- उसके यात्री वाहनों की बिक्री में अक्तूबर में 28 प्रतिशत वृद्धि हुई और 16311 वाहनों की बिक्री की।
- जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसने 12747 वाहनों की बिक्री की थी।
- निसान मोटर्स की बिक्री में भी अक्तूबर में 88.17 प्रतिशत बढ़ी।
- घरेलू बाजार में 6108 वाहनों की बिक्री की जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 3246 वाहनों का था।
- इसी फॉक्सवैगन की बिक्री में 70.01 प्रतिशत की वृद्धि हुई और उसने 5534 वाहन बेचे जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 3255 वाहन का था।
- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स की बिक्री में 6.06 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और उसने 11651 वाहनों की बिक्री की।
- दुपहिया वाहन श्रेणी में रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री में 32 प्रतिशत इजाफा हुआ।
- अक्तूबर में उसने 58379 वाहन बेचे जबकि पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 44138 वाहन का था।
Latest Business News