मारुति, टाटा मोटर्स और रेनो की बढ़ी बाजार हिस्सेदारी, अप्रैल-फरवरी में बिकीं कुल 27.64 लाख गाड़ियां
देश में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में काम कर रही सात प्रमुख कंपनियों में से सिर्फ मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स और रेनो की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है।
Dharmender Chaudhary Mar 19, 2017, 16:00:09 IST
नई दिल्ली। देश में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में काम कर रही सात प्रमुख कंपनियों में से सिर्फ मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स और रेनो की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है। इनकी बाजार हिस्सेदारी चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में बढ़ी हैं। हुंडई मोटर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा कार्स इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर सभी की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट आई है।
सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार घरेलू पैसेंजर व्हीकल की बिक्री अप्रैल-फरवरी के दौरान 9.16 प्रतिशत बढ़कर 27,64,206 इकाई रही। इससे पिछले साल इसी अवधि में यह 25,32,288 इकाई थी।
मारुति और हुंडई की बिक्री पर एक नजर
- प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की हिस्सेदारी चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में बढ़कर 47.6 प्रतिशत हो गई।
- कंपनी ने इस दौरान 13,15,946 इकाई बेची।
- पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवधि में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 46.85 प्रतिशत थी और कंपनी ने 11,86,456 इकाई बेची थी।
- दूसरे स्थान पर आने वाली हुंडई मोटर की बाजार हिस्सेदारी चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में घटकर 16.82 प्रतिशत पर आ गई।
- इस दौरान कंपनी ने 4,64,948 वाहन बेचे।
- इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवधि में कंपनी ने 4,43,123 इकाई बेची थी और उसकी बाजार हिस्सेदारी 17.49 प्रतिशत थी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की घटी बाजार हिस्सेदारी
- महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-फरवरी में 2,10,776 इकाई रही और इसके साथ कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 7.62 प्रतिशत रही।
- एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 8.27 प्रतिशत थी और उसने 2,09,422 वाहन बेचे थे।
- सियाम के आंकड़ों के अनुसार टाटा मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी आलोच्य अवधि में मामूली रूप से बढ़कर 5.6 प्रतिशत रही। कंपनी ने इस दौरान 1,55,411 वाहन बेचे।
- पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 5.45 प्रतिशत थी और उसने 1,38,152 वाहन बेचे थे।
- होंडा कार्स की बाजार हिस्सेदारी भी चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-फरवरी के दौरान मामूली रूप से घटकर 5 प्रतिशत रही और इस दौरान कंपनी ने 1,38,363 वाहन बेचे।
- इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 6.89 प्रतिशत थी और उसने 1,74,630 वाहन बेचे थे।
यह भी पढ़ें: विनोद राय ने वित्त मंत्री और पीएमओ को लिखा पत्र, डूबे कर्ज पर रूपरेखा का सुझाव दिया
- टोयोटा किर्लोस्कर की बाजार हिस्सेदारी भी आलोच्य अवधि में घटकर 4.68 प्रतिशत पर आ गयी और इस दौरान कंपनी ने 1,29,568 वाहन बेचे।
- इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की अप्रैल-फरवरी अवधि में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 4.77 प्रतिशत थी और उसने 1,20,857 वाहन बेचे थे।
- सर्वाधिक लाभ में रेनो इंडिया रही। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में बढ़कर 4.44 प्रतिशत हो गई।
- कंपनी ने इस दौरान 1,22,935 वाहन बेचे। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 59,308 वाहन बेचे थे और उसकी हिस्सेदारी 2.34 प्रतिशत थी।