नई दिल्ली। घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री इस साल अगस्त में 13.76 फीसदी बढ़कर 2,94,335 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल के समान महीने में यह 2,58,737 इकाई रही थी। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमाबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सिआम) के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य माह के दौरान कारों की बिक्री पिछले साल की 1,77,829 इकाई की तुलना में 11.80 प्रतिशत बढ़कर इस साल 1,98,811 इकाई पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें : प्रदूषण कम करने के लिए 15 साल पुराने वाहन प्रतिबंधित किए जाएं: सिआम
मोटरसाइकिलों की बिक्री में 12.93 फीसदी का इजाफा
सिआम ने कहा है कि इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री में 12.93 प्रतिशत इजाफा हुआ है। पिछले साल अगस्त महीने में 10,05,654 मोटरसाइिकल बेचे गये थे जो इस साल अगस्त में 11,35,699 मोटरसाइकिलों पर पहुंच गया है। इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल के 16,48,871 इकाई की तुलना में 14.69 प्रतिशत बढ़कर 18,91,062 इकाई हो गयी है।
यह भी पढ़ें : PNB ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, ATM से 5 से ज्यादा बार लेनदेन करने पर अब वसूलेगा पैसे
व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 23.22 प्रतिशत बढ़ी है और इस साल अगस्त में इस श्रेणी के 65,310 वाहन बेचे गए हैं। सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री में 14.49 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है और इस साल के अगस्त महीने में कुल 23,02,158 वाहन बेचे गए हैं। पिछले साल अगस्त में कुल 20,01,802 वाहनों की बिक्री हुई थी।
Latest Business News