A
Hindi News पैसा ऑटो Poll: 5 लाख रुपए से कम कीमत में ये हैं 5 बेहतरीन Car, जानिए फीचर्स

Poll: 5 लाख रुपए से कम कीमत में ये हैं 5 बेहतरीन Car, जानिए फीचर्स

car खरीदना चाहते हैं तो हम बता रहे हैं इस साल लॉन्च हुई 5 लाख रुपए से कम की 5 हैचबैक कारें। जिससे आप जान सकें कि कौन सी कार आपके लिए वैल्‍यू फॉर मनी होगी।

Poll: 5 लाख रुपए से कम कीमत में ये हैं 5 बेहतरीन Car, जानिए फीचर्स- India TV Paisa Poll: 5 लाख रुपए से कम कीमत में ये हैं 5 बेहतरीन Car, जानिए फीचर्स

नई दिल्‍ली। ईयर एंड यानि दिसंबर का महीना car खरीदने का एक बेहतरीन समय है। क्‍योंकि एक ओर जहां कार कंपनियां इस दौरान जमकर डिस्‍काउंट और लुभावने ऑफर देती हैं। वहीं अगले साल इन्‍हीं कारों के बाद 30,000 रुपए तक बढ़ने की घोषणा भी हो चुकी है। मौका अच्‍छा है, लेकिन कार खरीदना वास्‍तव में एक बेहद ही टफ डिसीजन है। यह तय करना कि आपकी कार को लेकर आपकी जरूरत क्‍या है, उस जरूरत को कौन सी कार पूरा कर सकती है, कौन सी कार आपके बजट में फिट, बेहद चुनौती भरा होता है। आपकी इसी मुश्किल को हल करते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम आपके लिए लेकर आई है इस साल लॉन्च हुई 5 लाख रुपए से कम की 5 हैचबैक कारें। यहां हम उनकी खासियत और स्‍पेसिफिकेशन के साथ यह बताएंगे कि कौन सी कार आपके लिए वैल्‍यू फॉर मनी होगी।

पांच लाख रुपए से कम की कीमत में इंडियाटीवी पैसा की टीम आपके लिए एक Poll करने की सुविधा ला रही है जिसमें आप अपनी पसंद की कार का चयन कर सकते हैं।

रेनॉल्‍ट क्विड

इस साल जिस कार की सबसे ज्‍यादा चर्चा रही, वह है रेनॉल्‍ट की हैचबैक कार क्विड। अपनी प्राइजिंग, स्‍टाइल और फीचर्स के चलते यह कार आपके लिए एक बेहतर ऑप्‍शन हो सकती है। इस कार को नए CMF-A प्‍लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जिसे रेनॉल्‍ट और निसन ने मिलकर तैयार किया है।

इंजन : 799 सीसी, 3 सिलिंडर

पावर : 54 बीएचपी

टॉर्क : 72 एनएम

गियरबॉक्‍स : 5 स्‍पीड मैनुअल

माइलेज : 25.17 किमी. प्रति लीटर

खासियत : डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नैविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट

कीमत : 2.6 लाख से लेकर 3.5 लाख (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली)

डेटसन गो

वैल्‍यू फॉर मनी कार की बात करें तो इस श्रेणी में डेटसन गो भी एक बेहतरीन विकल्‍प है। बाहर से स्‍टाइलिश और अंदर से सुंदर इंटीरियर के साथ इस कार का लैग स्‍पेस भी काफी बेहतर है। इस कार को निसन के डीलर और सर्विस नेटवर्क का सपोर्ट है।

इंजन : 1198 सीसी, 3 सिलिंडर

पावर : 67.06 बीएचपी

टॉर्क : 4000 आरपीएम पर 104 एनएम

गियर बॉक्‍स : 5 स्‍पीड मैनुअल

माइलेज: 20.6 किमी. प्रति लीटर

खासियत : रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, क्रोम फिनिशिंग, रिवर्स पार्किंग सेंसर

कीमत : 3.2 लाख से लेकर 4.2 लाख (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली)

मारुति ऑल्‍टो के10

अगर आप भरोसेमंद कार खरीदना चाहते हैं तो देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी की ऑल्‍टो के10 भी आपकी उम्‍मीदों पर खरी उतर सकती है। मजबूत डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ ही इस कार के साथ मारुति सुजुकी के देश भर में फैले सर्विस सेंटर का भरोसा भी साथ मिलता है।

इंजन : 998 सीसी, 3 सिलिंडर

पावर : 67.01 बीएचपी

टॉर्क : 90 एनएम

गियर बॉक्‍स : 5 स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक

माइलेज: 24.1 किमी. प्रति लीटर

खासियत : स्‍पेशियस इंटीरियर, इंस्‍ट्रुमेंट पैनल, इंडियन कंडीशन के लिए बेहतर

कीमत : 3.2 लाख से लेकर 4.0 लाख (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली)

टाटा नैनो जेनएक्‍स

5 लाख से कम कीमत वाली कारों में टाटा नैनो जेनएक्‍स सबसे सस्‍ता विकल्‍प है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार है। जेनएक्‍स को ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इस गाड़ी को ‘स्मार्ट सिटी कार’ के तौर पर पेश किया गया है।

इंजन : 624 सीसी

पावर : 37 बीएचपी

टॉर्क : 51 एनएम

गियर बॉक्‍स : 5 स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक

माइलेज: 21.9 किमी. प्रति लीटर

खासियत : ब्लूटूथ, फ्रंट स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, की-लेस इंट्री और फॉग लैंप

कीमत : 2 लाख से लेकर 2.9 लाख (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली)

हुंडई इयोन

हुंडई की इयोन भी एंट्री सेगमेंट की मोस्‍ट सेलिंग कार में से एक है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की इस कार की मेंटिनेंस काफी किफायती है। साथ ही इसके साथ आपको ह्युंडई के नेटवर्क का भी भरोसा मिलता है।

इंजन : 814 सीसी

पावर : 68 बीएचपी

टॉर्क : 94 एनएम

गियर बॉक्‍स : 5 स्‍पीड मैनुअल

माइलेज: 20.3 किमी. प्रति लीटर

खासियत : ब्लूटूथ, फ्रंट स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, की-लेस इंट्री और फॉग लैंप

कीमत : 3.1 लाख से लेकर 4.2 लाख (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली)

Latest Business News