A
Hindi News पैसा ऑटो मार्च में कार कंपनियों ने खोला डिस्‍काउंट का पिटारा, मारुति से लेकर हुडई पर मिल रहा है मेगा डिस्‍काउंट

मार्च में कार कंपनियों ने खोला डिस्‍काउंट का पिटारा, मारुति से लेकर हुडई पर मिल रहा है मेगा डिस्‍काउंट

कार खरीदने का इससे अच्‍छा मौका शायद ही पूरे साल मिले। वित्‍त वर्ष यानि कि मार्च के महीने में कार कंपनियां अपनी कारों पर भारी डिस्‍काउंट लेकर आई हैं।

Maruti- India TV Paisa Maruti

नई दिल्‍ली। कार खरीदने का इससे अच्‍छा मौका शायद ही पूरे साल मिले। वित्‍त वर्ष यानि कि मार्च के महीने में कार कंपनियां अपनी कारों पर भारी डिस्‍काउंट लेकर आई हैं। यहां मारुति से लेकर हुंडई, टाटा, फोर्ड जैसी कंपनियां शानदार ऑफर्स के साथ ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। यहां कंपनियां सिर्फ कैश डिस्‍काउंट ही नहीं बल्कि एक्सेसरीज़, बीमा के अलावा पुरानी कारों के एक्‍सचेंज पर भी शानदार डिस्‍काउंट ऑफर कर रही हैं। आइए जानते हैं इन्‍हीं डिस्‍काउंट ऑफर्स के बारे में।

सबसे पहले बात करते हैं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नवरात्रि के अवसर पर गोल्‍ड अपॉर्च्‍युनिटी ऑफर पेश किया है। इसके तहत 25 मार्च तक मारुति की कारें खरीदने पर 5000 रुपए का सोना मिल रहा है। ऑफर के तहत अल्‍टो पर 50000 रुपए की बचत के साथ 3000 रुपए का सोना मुफ्त मिल रहा है। वहीं अल्‍टो के10 पर 57000 रुपए की छूट के साथ 3000 रुपए का सोना जीत सकते हैं। वहीं सेलेरियो पर 50000 रुपए की छूट मिल रही है साथ ही आपको 3000 रुपए का सोना भी मिलेगा। वहीं मारुति की अन्‍य कार वैगना-आर पर 55000 रुपए की बचत के साथ 5000 रुपए का सोना मिलेगा।

वहीं हुंडई भारत में अपनी 20वीं सालगिरह मना रही है। इस मौके पर कंपनी अपनी कारों पर शानदार ऑफर दे रही है। इसके तहत कंपनी की मशहूर कार हुंडई ग्रैंड आई10 पर डिस्‍काउंट ऑफर मिल रहा है। कंपनी के मुताबिक इस कार के पेट्रोल वेरिएंट पर 65000 रुपए और डीजल पर 75000 रुपए के लाभ मिल रहे हैं।

इसके अलावा महिंद्रा अपनी एक्‍सयूवी 500 पर 99000 रुपए तक के लाभ दे रही हैं। वहीं टीयूवी पर 80000, केयूवी 100 पर 75000, स्‍कॉर्पियो पर 37500 और बोलेरो पर 22000 रुपए के लाभ मि रहे हैं। ये ऑफर 31 मार्च तक मान्‍य हैं। फॉक्‍सवैगन भी कारो पर डिस्‍काउंट दे रही है, यहां पोलो पर 60000, वेंटो पर 120000 और एमियो पर 70000 रुपए तक के डिस्‍काउंट मिल रहे हैं।

Latest Business News