मानसून में कार खरीदना होगा फायदेमंद, कंपनियों ने शुरू की ऑफर्स की बोछार
मानसून कार खरीदारों के लिए बहुत अच्छा साबित होने वाला है। कार कंपनियों ने ग्राहकों के लिए डिस्काउंट के साथ-साथ विभिन्न ऑफर्स की बोछार शुरू कर दी है।
नई दिल्ली। मानसून आने वाला है और इस बार यह कार खरीदारों के लिए बहुत अच्छा साबित होने वाला है। कार कंपनियों ने ग्राहकों के लिए डिस्काउंट के साथ-साथ विभिन्न ऑफर्स की बौछार शुरू कर दी है। ऐसे में यदि आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि कौन सी कंपनी आपको क्या ऑफर दे रही है।
हुंडई दे रही है विभिन्न मॉडल्स पर डिस्काउंट
भारत में अपनी उपस्थिति के 20 साल पूरे होने की खुशी हुंडई मोटर्स अपने ग्राहकों को डिस्काउंट और कैशबैक देकर मना रही है। हालांकि इस स्कीम में आई20 एक्टिव और क्रेटा को शामिल नहीं किया गया है। इस ऑफर के तहत फ्री इंश्योरेंस, फ्री एक्सटेंडेड वारंटी, कैश बेनेफिट, एक्सचेंज डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, कॉरपोरेट बेनेफिट और सरकारी कर्मचारियों के लिए स्पेशल स्कीम जैसे फायदे शामिल हैं।
ग्रांड आई10 पेट्रोल वैरिएंट पर 83,000 हजार रुपए के फायदे दिए जा रहे हैं, जबकि डीजल वैरिएंट पर 91,000 रुपए तक का फायदा मिल रहा है। एलाइट आई20 डीजल पर सबसे कम 10,000 रुपए का बेनेफिट है। सबसे ज्यादा फायदा अगर देखा जाए तो सैंटा फे पर दिया जा रहा है, इसके डीजल वर्जन पर 1.70 लाख रुपए तक के फायदे दिए जा रहे हैं।
टोयोटा दे रही है 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी
टोयोटा इंडिया ने अपनी कारों पर सात साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी पेश की है। अभी तक कंपनी अपनी सभी कारों पर तीन साल/1,00,000 किलोमीटर तक की वारंटी होती है। वारंटी में विस्तार से कार खरीदारों को फायदा पहुंचेगा और यह सभी मॉडलों एटिओस, एटिओस लिवा, इन्नोवा, कोरोला अल्टिस, कैमरी और फॉर्च्युनर पर लागू होगा।
टोयोटा दो प्रकार की एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर करेगी। एक टोयोटा ट्रू वारंटी और दूसरा टोयोटा टाइमलेस वारंटी। पहली वारंटी को कार की स्टैंडर्ड वारंटी पीरियड के साथ चुना जा सकता है, जबकि दूसरी वाली को इस पीरियड के खत्म होने के बाद चुना जा सकता है। इतना ही नहीं, टोयोटा ने कार सर्विस की आदतों के आधार पर सर्विस शुल्क लेने की भी योजना बनाई है। जो लोग कार की सर्विस अनियमित समय पर करवाएंगे कंपनी उनसे ज्यादा शुल्क वसूलेगी, वहीं नियमित सर्विस करवाने वालों से कम शुल्क वसूला जाएगा। एक्सटेंडेड वारंटी के अलावा यहां अतिरिक्त बेनेफिट के तहत टोयोटा रोडसाइड असिस्टेंस, टोयोटा जेनूइन पार्ट्स और पैन इंडिया डीलर एक्सेप्टैंस शामिल है।