A
Hindi News पैसा ऑटो नैनो के भविष्य की राह अभी तय नहीं, टाटा मोटर्स का बोर्ड लेगी उचित फैसला

नैनो के भविष्य की राह अभी तय नहीं, टाटा मोटर्स का बोर्ड लेगी उचित फैसला

टाटा मोटर्स ने अपनी लखटकिया कार नैनो के भविष्य के बारे में अभी किसी प्रतिबद्धता से इनकार किया है और कहा है कि इस बारे में उचित फैसला बोर्ड के अनुसार ही किया जाएगा।

नैनो के भविष्य की राह अभी तय नहीं, टाटा मोटर्स का बोर्ड लेगी उचित फैसला- India TV Paisa नैनो के भविष्य की राह अभी तय नहीं, टाटा मोटर्स का बोर्ड लेगी उचित फैसला

मुंबई। टाटा मोटर्स ने अपनी लखटकिया कार नैनो के भविष्य के बारे में अभी किसी प्रतिबद्धता से इनकार किया है और कहा है कि इस बारे में उचित फैसला बोर्ड के अनुसार ही किया जाएगा।

देश की यह प्रमुख वाहन कंपनी अपनी भावी योजनाओं को अंतिम रूप दे रही है लेकिन इसमें नैनो की भूमिका लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है। टाटा समूह में शीर्ष पदों पर आसीन पदाधिकारियों के लिए नैनो को काफी संवेदनशील माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : तीन लाख रुपए से अधिक नकद लेने पर देना होगा उतना ही जुर्माना, पहली अप्रैल से होगी शुरुआत

  • कंपनी ने 2019 तक देश की तीन शीर्ष यात्री वाहन कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य रखा और उसने इसके लिए एक नयी यात्री वाहन कार्यनीति भी बनाई है।
  • हालांकि, कंपनी के शीर्ष अधिकारी यह नहीं बता रहे कि भावी योजनाओं में नैनो का क्या होगा जो कि रतन टाटा की परियोजना है।

यह भी पढ़ें : आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों की सोमवार को हड़ताल, आउटसोर्सिग का कर रहे हैं विरोध

क्या कंपनी की भावी योजनाओं में नैनो शामिल होगी यह पूछे जाने पर टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक गुएंतर बुशचेक ने कहा

मैं अभी कुछ नहीं बता सकता क्योंकि यात्री वाहन कार्यनीति के तहत हैं। ये फैसले बोर्ड के रख के हिसाब से उचित समय व जरूरत के हिसाब से किए जाएंगे।

Latest Business News