A
Hindi News पैसा ऑटो Hyundai ने लॉन्‍च की Elantra डीजल, दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत है 18.7 लाख रुपए

Hyundai ने लॉन्‍च की Elantra डीजल, दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत है 18.7 लाख रुपए

नई हुंडई एलांट्रा डीजल दो वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स(ओ) में उपलब्ध होगी। पेट्रोल की तरह एसएक्स मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वेरएिंट है, जबकि एसएक्स (ओ) में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है।

BS6 Hyundai Elantra Diesel launched at Rs 18.7 lakh- India TV Paisa Image Source : GOOGLE BS6 Hyundai Elantra Diesel launched at Rs 18.7 lakh

नई दिल्‍ली। हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान एलांट्रा का बीएस-6 डीजल इंजन संस्करण पेश किया है, जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 18.7 लाख रुपए से लेकर 20.65 लाख रुपए है। कंपनी इस कार के बीएस-6 पेट्रोल संस्करण की पेशकश पहले की कर चुकी है, जिसकी कीमत 17.6 लाख रुपए से 19.55 लाख रुपए के बीच है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने एक बयान में कहा कि एलांट्रा का नया बीएस-6 1.5 लीटर डीजल इंजन छह स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आता है।

हुंडई एलांट्रा फर्स्‍ट-इन-सेगमेंट फीचर्स जैसे हुंडई ब्‍लूलिंक, वायरलेस फोन चार्जर, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी क्‍वाड प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प्‍स, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट और पॉकेट लाइट के साथ क्रोम डोर हैंडल के साथ आती है। हुंडई इंडिया ने ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म क्लिक टू बाई को भी लॉन्‍च किया है। 2020 एलांट्रा 3 साल की हुंडई प्रीमियम एश्‍योरेंस पैकेज के साथ आती है, जिसमें उपभोक्‍ताओं को 3 साल/30,000 किमी फ्री देखरेख, 3 साल रोडसाइड असिस्‍टेंस, 3 साल हुंडई ब्‍लूलिंक/मैप सब्‍सक्रिप्‍शन और एक शुभारंभ (होम विजिट) फ्री मिलेगी।

नई हुंडई एलांट्रा डीजल दो वेरिएंट एसएक्‍स और एसएक्‍स(ओ) में उपलब्‍ध होगी। पेट्रोल की तरह एसएक्‍स मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वेरएिंट है, जबकि एसएक्‍स (ओ) में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। पेट्रोल और डीजल वर्जन के फीचर्स एक जैसे ही हैं।

Latest Business News