नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) ने कहा कि बीएस-6 उत्सर्जन नियमों का अनुपालन करने से स्थानीय स्तर पर विनिर्मित दोपहिया वाहनों के दाम 10 से 15 प्रतिशत बढ़ सकते हैं। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह चरणबद्ध तरीके से बीएस-6 मानकों के अनुरूप मोटरसाइकिलों और स्कूटरों में बदलाव करेगी।
मोटरसाइकिल के लिए यह प्रक्रिया नवबंर 2019 और स्कूटर के लिए जनवरी 2020 से शुरू होगी। यामाहा मोटर ने बयान में कहा कि यामाहा की टीम कंपनी की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए काम कर रही है। संभावना है कि यामाहा की बीएस-6 वाली मोटरसाइकिल और स्कूटर बाजार में अप्रैल 2020 से पहले आ जाएंगे।
कंपनी ने कहा कि उत्पादन लागत में वृद्धि होने से दोपहिया वाहनों की कीमतें में 10 से 15 प्रतिशत के बीच वृद्धि होने की उम्मीद है। कंपनी एक्साइटमेंट, स्टाइल और स्पोर्टीनेस के जरिये ग्राहकों को अनूठे दोपहिया वाहनों का अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है।
एक जिम्मेदारी विनिर्माता होने के नाते यामाहा हमेशा से पर्यावरण और अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहती है। कंपनी अलग-अलग चरणों में बीएस-6 मानक वाली मोटरसाइकिल को नवंबर 2019 और स्कूटर को जनवरी 2020 से बाजार में लाने की शुरुआत करेगी।
लागत में वृद्धि के बावजूद कंपनी कुछ चुनिंदा मॉडल में साइड स्टैंड स्विच जैसे फीचर्स भी देगी। यह फीचर इंजन को तब तक चालू होने से रोकता है, जब तक कि साइड स्टैंड पूरी तरह से हट नहीं जाता।
Latest Business News