A
Hindi News पैसा ऑटो ब्रिटेन का भारत को कार निर्यात सात साल में 11 गुना बढ़ा, 2016 में भारतीयों ने खरीदीं 3,372 कारें

ब्रिटेन का भारत को कार निर्यात सात साल में 11 गुना बढ़ा, 2016 में भारतीयों ने खरीदीं 3,372 कारें

ब्रिटेन से भारत को कार निर्यात पिछले सात साल में 11 गुना बढ़ा हैं। एसएमएमटी के अनुसार जेएलआर की लैंड रोवर और जगुआर मॉडल सबसे अधिक बिकने वाले वाहन हैं।

ब्रिटेन का भारत को कार निर्यात सात साल में 11 गुना बढ़ा, 2016 में भारतीयों ने खरीदीं 3,372 कारें- India TV Paisa ब्रिटेन का भारत को कार निर्यात सात साल में 11 गुना बढ़ा, 2016 में भारतीयों ने खरीदीं 3,372 कारें

नई दिल्ली। ब्रिटेन से भारत को कार निर्यात पिछले सात साल में 11 गुना बढ़ा हैं। ब्रिटेन की सोसायटी ऑफ मोटर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स (एसएमएमटी) के अनुसार टाटा मोटर्स की कंपनी जेएलआर की लैंड रोवर और जगुआर मॉडल सबसे अधिक बिकने वाले वाहन हैं। वहीं दूसरी ओर भारत में बने मॉडलों में पिछले साल ब्रिटेन में 31,535 नए कारों का रजिस्ट्रेशन हुआ। यह 2015 की तुलना में 12.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

एसएमएमटी के अनुसार 2016 में भारतीयों ने ब्रिटेन में बनी 3,372 कारें खरीदीं। यह संख्या 2009 में 309 की थी। इसमें कहा गया है कि पिछले साल मांग में 2015 की तुलना में 15.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इस तरह ब्रिटेन के एशिया के निर्यात बाजारों की सूची में भारत इसवें से आठवें स्थान पर आ गया।

एसएमएमटी ने कहा कि भारत में शीर्ष पांच सबसे अधिक वाहन बेचने वाली ब्रिटिश कंपयिों में डिस्कवरी स्पोर्ट, रेंज रोवर, इवोक्यू, जगुआर एक्सएफ, जगुआर एक्सई और जगुआर एफ-पेस हैं।

होंडा कार्स के वाहन 10 हजार रुपए तक महंगे होंगे

होंडा कार्स इंडिया लि. ने अगले महीने यानी अप्रैल से अपनी कारों के दाम 10,000 रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की है। ढुलाई शुल्क बढ़ने और ऊंची उत्पादन लागत की वजह से कंपनी यह कदम उठा रही है। कंपनी ने बयान में कहा कि हाल में पेश होंडा डब्ल्यूआर-वी की कीमतों में हालांकि बदलाव नहीं होगा।

Latest Business News