नई दिल्ली। अब मोटरसाइकिल हो जाएगी बिल्कुल सेफ। जी हां बीएमडब्ल्यू (BMW) की लॉन्च हुई नई कॉन्सेप्ट बाइक की खासियत यह है कि इसका कभी एक्सीडेंट नही होगा। चाहे आप जान बूझ कर भी कोशिश करें तो भी नहीं। कंपनी का इस बारे में कहना है कि यह बाइक एक एक्टिव असिस्टेंट सिस्टम से लैस है जो बाइक को ऑटोमैटिकली बैलेंस करेगा। आपकों बता दें कि बीएमडब्ल्यू अपना 100वां साल पूरा करने जा रही है। बीएमडब्ल्यू अब कारों के बाद बाइक सेगमेंट अपनी बैठ बढ़ाना चाहती है। इसीलिए बीएमडब्ल्यू ऐसी बाइक लेकर आई है जो शायद भविष्य की बाइक्स को रास्ता दिखाने का काम करेगी।
बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की फ्यूचर बाइक
- बीएमडब्ल्यू ने मंगलवार को कान्सेप्ट बाइक में एक ऐसी बाइक लॉन्च कर दी हैं जिसमें हेलमेट पहनने की जरूरत नहीं रहेगी।
- इसे आप बिना हेलमेट के भी चला सकते है।
- इस बाइक के फीचर्स को देखकर आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे।
- इस बाइक को ड्राइव करते समय आपको इसके साथ दिया हुआ चश्मा पहनना है।
- इसी चश्मे से इस बाइक के गियर को चेंज भी किया जा सकता है।
- इस बाइक के फीचर्स ऐसे है जैसे आप किसी हॉलीवुड की फिल्म में देखते है।
- बीएमडब्ल्यू की ये बाइक पूरी तरह डिजिटल है और इसके फंक्शन भी डिजिटली काम करते है।
- इस बाइक का नाम नेक्सट 100 है।
- इस बाइक की एक खासियत ये भी है कि जब इसे चलाने वाला इस पर बैठता है तभी इसके हैंडल बाइक की फ्रेम से बाहर निकलते है।
- जब वह बाइक से उठ जाता है तब इस बाइक के हैंडल फ्रेम के अंदर चले जाते है।
मर्सिडीज ने पेश किया GLS-400 SUV का पेट्रोल वर्जन
Triumph की दमदार बाइक बॉनविल टी120
triumph
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Latest Business News