Beauty With Power: मिनी कूपर का कन्वर्टिबल वर्जन पेश करेगी BMW, 16 मार्च को होगी लॉन्च
जर्मन कार मेकर BMW इंडिया प्रीमियम लक्जरी कार ब्रांड मिनी कूपर को नए मॉडल उतारने की तैयारी कर रहा है। कंपनी 16 मार्च को मिनी कूपर को बाजार में उतारेगी।
नई दिल्ली। जर्मन कार मेकर BMW इंडिया अब अपनी प्रीमियम लक्जरी कार ब्रांड मिनी कूपर को नए मॉडल उतारने की तैयारी कर रहा है। कंपनी 16 मार्च को नई मिनी कूपर को भारतीय बाजार में उतारेगी। यह मिनी कूपर का कन्वर्टीबल मॉडल होगा। भारत में मिनी कूपर ब्रांड के तहत बीएमडब्ल्यू की यह तीसरी पेशकश होगी। इससे पहले कंपनी भारतीय बाजार में मिनी के स्टैंडर्ड वजर्न और कूपर एस लॉन्च कर चुकी है।
Extreme Luxury: मर्सिडीज और BMW को चुनौती देने आ रही है JLR की नई लक्जरी सेडान, 3 फरवरी को लॉन्च होगी जगुआर XE
तस्वीरों में देखिए मिनी कूपर कन्वर्टिबल की खास तस्वीरें…
mini cooper convertible
कन्वर्टिबल रूफ वाली थ्री डोर वाली होगी कार
इसी महीने की शुरूआत में ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो के दौरान बीएमडब्ल्यू इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वॉन साहर ने इस नए प्रोडक्ट के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई थी। वॉन साहर ने इस दौरान कहा था कि कंपनी इस साल मिनी कूपर कन्वर्टीबल और क्लबमैन मॉडल लॉन्च करेगी। नई मिनी कूपर कन्वर्टीबल एक थ्री डोर सॉफ्ट टॉप कन्वर्टीबल है जो कि नए यूकेएल प्लेटफॉर्म पर बनी है।
Big Billion Cars: 2015 में लॉन्च हुईं ये सुपर लक्जरी कार्स, करोड़ों रुपए की इन कारों की देखिए झलक
पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल
खबर है कि भारत में लॉन्च की जा रही इस मिनी कार को पेट्रोल और डीजल दोनो मॉडल में उतारा जा रहा है। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.5 लीटर वाला 3 सिलेंडर इंजन लगा है जो 134 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। वहीं, डीजल मॉडल में 1.5 लीटर इंजन लगा है जो 114 बीएचपी का पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
भारत में आयात होगी मिनी कूपर
मिनी कूपर कन्वर्टीबल के ये दोनों ही मॉडल फ्रंट व्हील ड्राइव है जिनमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू इस कार को फिलहाल सीबीयू रूट के तहत यानी पूरी तरह से आयात करके भारत में उपलब्ध करवाएगी। इस वजह से इस कार की कीमत 35 लाख के लगभग होगी।
तस्वीरों में देखिए दुनिया की टॉप सुपर लक्जरी कारें