A
Hindi News पैसा ऑटो BMW ने भारत में लॉन्‍च की Z4 Roadster, कीमत है इसकी 64.9 लाख रुपए

BMW ने भारत में लॉन्‍च की Z4 Roadster, कीमत है इसकी 64.9 लाख रुपए

बीएमडब्ल्यू जेड4 रोडस्टर में लंबा बोनट, एक सॉफ्ट टॉप और शॉर्ट ओवरहैंग्स होगा। सॉफ्ट-टॉप एक पुश बटन से खुलेगा और 10 सेकेंट में इलेक्ट्रीकली बंद होगा

BMW Z4 Roadester- India TV Paisa Image Source : BMW Z4 ROADESTER BMW Z4 Roadester

नई दिल्‍ली। लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू की भारतीय इकाई बीएमडब्‍ल्‍यू इंडिया ने भारत में अपनी जेड4 रोडस्टर का नया संस्करण पेश किया है। दिल्ली में इसकी एक्‍स-शोरूम कीमत 64.9 लाख रुपए से शुरू होती है। 

कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसने जेड4 रोडस्‍टर दो वेरिएंट जेड4 एसड्राइव20आई और जेड4 एम40आई में पेश किया है, जिसकी कीमत क्रमश: 64.90 लाख रुपए और 78.90 लाख रुपए है। कंपनी के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष हैंस क्रिश्चियन बेअर्टेल्स ने कहा कि यह बीएमडब्ल्यू जेड4 रोडस्टर कंपनी के लंबे इतिहास में एक दम नई कड़ी है। गतिशील अनुपात, भावनात्‍मक डिजाइन और रोमांचकारी स्‍पोर्टीनेस के साथ यह ओपन-टॉप टू-सीटर भविष्‍य की दुनिया में क्‍लासिक रोडस्‍टर की झलक दिखाता है।  

बीएमडब्‍ल्‍यू जेड4 रोडस्‍टर में लंबा बोनट, एक सॉफ्ट टॉप और शॉर्ट ओवरहैंग्‍स होगा। सॉफ्ट-टॉप एक पुश बटन से खुलेगा और 10 सेकेंट में इलेक्‍ट्रीकली बंद होगा। इसमें एयरोडायनामिक एयर वेंट्स होंगे। सुरक्षा के लिए यह कार फ्रंट और साइड एयरबैग के साथ आएगी। इसमें ब्रेक असिस्‍ट के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम, डायनामिक स्‍टैबिलिटी कंट्रोल, साइड इम्‍पैक्‍ट प्रोटेक्‍शन, इलेक्‍ट्रॉनिक व्‍हीकल इमोबिलाइजर और क्रैश सेंसर एवं इमरजेंसी स्‍पेयर व्‍हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

बीएमडब्‍ल्‍यू जेड4 एसड्राइव20आई दो लीटर इनलाइन चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 145किलोवाट/197 एचपी की पावर और 1450-4200आरपीएम पर 320एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। यह कार 6.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

जेड4 एम40आई में तीन लीटर छह सिलेंडर इनलाइन इंजन है जो 250किलोवाट/340एचपी की पावर और 1600-4500 आरपीएम पर 500 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ कार मात्र 4.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड हासिल कर लेती है।

Latest Business News