A
Hindi News पैसा ऑटो 10 लाख रुपये से भी कम की हैं ये 5 दमदार SUV कार, जानिए- कीमत और खासियत

10 लाख रुपये से भी कम की हैं ये 5 दमदार SUV कार, जानिए- कीमत और खासियत

अगर आप कम खर्च करके SUV कार का मजा लेना चाहते हैं तो समझिए यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में हम आपको 10 लाख रुपये तक के बजट वाली SUV कार की जानकारी देंगे।

10 लाख रुपये से भी कम की हैं ये 5 दमदार SUV कार, जानिए- कीमत और खासियत- India TV Paisa Image Source : HYUNDAI 10 लाख रुपये से भी कम की हैं ये 5 दमदार SUV कार, जानिए- कीमत और खासियत

नई दिल्ली: कार लेना करीब-करीब सबकी विश लिस्ट में होता है और कार के अंदर भी काफी लोगों की पहली पसंद SUV होती है। लेकिन, इसके साथ ही SUV कार खरीदने के लिए कितना खर्च करना है, यह भी ध्यान में रखकर चलना होता है। ऐसे में अगर आप कम खर्च करके SUV कार का मजा लेना चाहते हैं तो समझिए यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में हम आपको 10 लाख रुपये तक के बजट वाली SUV कार की जानकारी देंगे।

Hyundai Creta

ह्युंडई क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत 981,890 रुपये से शुरू हो जाती है। इस कीमत में क्रेटा का बेस वेरिएंट (1.5 l MPi Petrol 6-Speed Manual CRETA - E) आता है। यह गाड़ी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है, ऑनरोड कीमत इससे ज्यादा होती है। यह तीन इंजन ऑप्शंस 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल में मौजूद है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 1,731,900 रुपये तक जाती है।

Tata Nexon

टाटा नेक्सन की एक्स शोरूम कीमत 699900 रुपये से शुरू हो जाती है। इस कीमत में नेक्सन का बेस वेरिएंट (Nexon XE - पेट्रोल, मैनुअल) आता है। यह गाड़ी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है, ऑनरोड कीमत इससे ज्यादा होती है। यह दो इंजन ऑप्शंस 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल में मौजूद है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 1270000 रुपये तक जाती है।

Ford Ecosport

फोर्ड इकोस्पोर्ट की एक्स शोरूम कीमत 819000 रुपये से शुरू हो जाती है। इस कीमत में इकोस्पोर्ट का बेस वेरिएंट (1.5l Petrol Ambiente MT) आता है। यह गाड़ी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है, ऑनरोड कीमत इससे ज्यादा होती है। यह दो इंजन ऑप्शंस 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल में मौजूद है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 1173000 रुपये तक जाती है।

Maruti Suzuki S-Cross

एस-क्रोस की एक्स शोरूम कीमत 839000 रुपये से शुरू हो जाती है। इस कीमत में एस-क्रोस का बेस वेरिएंट (Sigma) आता है। यह गाड़ी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है, ऑनरोड कीमत इससे ज्यादा होती है। यह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की SUV कार है। यह इंजन 77ps@6000 rpm मैक्सिमम पावर और 138nm@4400rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Honda WR-V

होंडा की WR-V की एक्स शोरूम कीमत 849900 रुपये से शुरू हो जाती है। इस कीमत में WR-V का बेस वेरिएंट (New Honda WR-V SV MT Petrol) आता है। यह गाड़ी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है, ऑनरोड कीमत इससे ज्यादा होती है। यह दो इंजन ऑप्शंस 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल में मौजूद है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 1099900 रुपये तक जाती है।

Latest Business News