मार्च पखवाड़े में कर्ज 6.11 प्रतिशत, जमा 9.09 प्रतिशत बढ़ी
जनवरी में बैंक कर्ज में वृद्धि घटकर 8.5 प्रतिशत पर आ गयी
नई दिल्ली। बैंकों में 13 मार्च को समाप्त पखवाड़े में कर्ज और जमा में क्रमश: 6.11 प्रतिशत और 9.09 प्रतिशत की वृद्धि हुई। रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार बैंकों का कर्ज इस दौरान 101.40 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि 15 मार्च 2019 को समाप्त पखवाड़े में यह 95.56 लाख करोड़ रुपये था। वही जमा 13 मार्च को समाप्त पखवाड़े में 133.39 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 122.27 लाख करोड़ रुपये थी। इससे पहले, 28 फरवरी को समाप्त पखवाड़े में बैंक कर्ज 6.13 प्रतिशत बढ़कर 101.04 लाख करोड़ रुपये तथा जमा 9 प्रतिशत बढ़कर 133.31 लाख करोड़ रुपये थी।
इस साल जनवरी में बैंक कर्ज में वृद्धि घटकर 8.5 प्रतिशत पर आ गयी जो एक साल पहले इसी महीने में 13.5 प्रतिशत थी। सेवा क्षेत्र को कर्ज देने में नरमी के कारण वृद्धि मंद पड़ी। सेवा क्षेत्र को कर्ज में वृद्धि इस साल जनवरी में घटकर 8.9 प्रतिशत पर आ गयी जो जनवरी 2019 में 23.9 प्रतिशत थी। जनवरी में व्यक्तिगत कर्ज 16.9 प्रतिशत बढ़ा और यह पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले स्थिर है। व्यक्तिगत कर्ज श्रेणी में आवास ऋण जनवरी 2020 में 17.5 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक साल पहले इसी महीने में 18.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।