नई दिल्ली। बजाज पल्सर के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। बजाज ऑटो करीब 8 साल बाद अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक पल्सर 150 का नया अवतार पेश करने जा रही है। कंपनी ने आखिरी बार 2010 में पल्सर 150 की चौथी जेनरेशन का मॉडल पेश किया था। हाल ही में बजाज की नई पल्सर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि अभी भी डिजाइन के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन अपनी दूसरी बाइक की तरह बजाज अपनी पल्सर 150 में भी बड़े बदलाव लाकर इसे और भी खूबसूरत बना सकती है।
टीवीएस अपाचे 160 के लॉन्च होने के बाद से पल्सर के लिए कंपटीशन बढ़ा है। ऐसे में नई पल्सर आने के बाद मुकाबला और भी कड़ा हो जाएगा। हाल में टेस्टिंग के दौरान जो पल्सर 150 दिखाई दी है उसकी डिजाइन को लेकर बड़े बदलाव नहीं हुए हैं। हालांकि कंपनी ने कुछ नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है। पल्सर में राइडिंग कंफर्ट के लिए स्पिलिट सीटें दी गई हैं। बाइक में कुछ फीचर्स पल्सर 180 से भी लिए गए है। कुल मिलाकर बाइक को पहले से ज्यादा आकर्षक बनाने की कोशिश की गई है।
इंजन की बात करें तो बजाज इसमें कोई बदलाव नहीं करने जा रही है। इसमें भी आपको 149 सीी का सिंगल सिलेंडर 2 वॉल्व वाला इंजन मिलेगा। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 13.8 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 6000 आरपीएम पर 13.4 न्यूटन मीटर का है। कंपनी ने इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। कीमत की बात करें तो बजाज पल्सर की मौजूदा कीमत 73626 रुपए(एक्स शोरूम दिल्ली) है। नई कीमत इसे कुछ ज्यादा हो सकती है।
Latest Business News