नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल दिग्गज बजाज ऑटो ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक प्लैटिना को नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने इसे Platina ComforTec नाम दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई डेलाइट रनिंग लाइट्स (डीआरएल) हैं। कंपनी का दावा है कि 100 सीसी सेगमेंट में यह पहली बाइक है जिसमें डीआरएल लिया गया है। इसके साथ ही इस बाइक का माइलेज भी बेहद शानदार है। यह बाइक 104 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
कंपनी के मुताबिक यह बाइक देश भर में बजाज ऑटो की डीलरशिप पर उपलब्ध हो गई है। कीमत की बात करें तो नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 46,656 रुपए रखी गई है। इस बाइक की सबसे अहम खासियत डीआरएल को सामान्य हैडलाइट के ठीक ऊपर लगाया गया है। जिससे यह पहले से अधिक स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक वाली हो गई है। साथ ही इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात करें इस बाइक में कंपनी ने 102 सीसी का डीटीएसआई इंजन दिया है। यह इंजन बीएस 4 मानकों के अनुरूप है। हालांकि नई प्लेटिना के इंजन में कुछ सुधार किया गया है। जिससे इसकी पर्फोर्मेंस में सुधार आया है। प्लैटिना का यह इंजन 7500 आरपीएम पर 8.2 पीएस की पावर जेनरेट करता है, वहीं इसका टॉर्क 5000 आरपीएम पर 8.6 न्यूटन मीटर का है।
Latest Business News